अनूपपुर। मध्यप्रदेश में बच्चियों और महिलाओं के साथ अपराधिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला अनूपपुर जिले से सामने आया है, जहां थाना भालूमाड़ा क्षेत्र में मनचलों ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की है. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल जा रही छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है. सड़क पर बाइक सवार युवक लड़कियों से उनका नंबर मांगने लगे, नहीं देने पर कमेंट पास करने लगे. इससे परेशान होकर छह लड़कियां अपने माता-पिता के साथ भालूमाड़ा थाने पहुंची.
अनूपपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराई, एक युवक की मौत, दूसरा जख्मी
छात्राओं ने शिकायत में बताया कि जब वे घर से स्कूल जाती हैं, तो श्रमिक नगर में रहने वाले 6 से 7 असामाजिक तत्वों द्वारा उनके साथ छेड़खानी की जाती है. इससे उनका सफर करना मुश्किल हो गया है.
थाना प्रभारी अजय पवार के मुताबिक छात्राओं की शिकायत पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं में पढ़ने वाली छात्राओं की शिकायत पर छेड़छाड़ समेत एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.