अनूपपुर। मध्यप्रदेश में अनूपपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. फुनगा चौक पर बाइक बेकाबू होकर पोल से टकरा गई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक फुनगा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत शिलपा की घटना है. तेज रफ्तार बाइक सवार ग्राम पंचायत छिल्पा से अपने घर बुढार जा रहे थे. तभी रास्ते में उनकी बाइक बिजली के खंभे से जा टकराई.
हादसा इतना भयावह था कि राहुल साहू (18 वर्ष) मौके पर मौत हो गई. वहीं सूरज अगरिया (18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में सूरज को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
वहीं राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.