स्लाइडर
Indore: ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में दो मजदूरों की मौत, फेब्रिकेशन का काम करते समय 50 फीट की ऊंचाई से गिरे
इंदौर में दो मजदूरों की मौत हो गई।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में रविवार दोपहर हादसा हो गया। ऊंचाई पर चढ़कर फेब्रिकेशन का काम कर रहे चार मजदूर गिर गए। दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, दो घायल हैं।
लसुड़िया थाना पुलिस के मुताबिक हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे। कुछ मजदूर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में फेब्रिकेशन का काम कर रहे थे। प्रथमदृष्टया लग रहा है कि ऊंचाई पर संतुलन बिगड़ने से चार मजदूर नीचे आ गिरे। ऊंचाई करीब 50 फीट से ज्यादा हो सकती है। मौके पर दो मजदूरों धीरज प्रजापत और अवधेश कुशवाहा की मौत हो गई। वहीं शैलेंद्र प्रजापत और भगवानदास नामक मजदूर घायल हुए हैं। उन्हें एमवाय अस्पताल भेजा गया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस जांच कर रही है।