छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में नहीं होगी पूर्ण शराबबंदी, टीएस सिंहदेव ने बताया वोट का एंगल

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी को लेकर राज्य के हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) ने बड़ा बयान दिया है। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा- छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी (complete prohibition) नहीं हो सकती है। सिंहदेव ने कहा है कि राज्य के केवल 61 विकास खंडों में शराबबंदी होगी। ट्राइबल क्षेत्र में शराबबंदी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पूर्ण शराबबंदी लागू करना बहुत मुश्किल होगा।

बीजेपी पर साधा निशाना
बीजेपी पर हमला करते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा- बीजेपी जब सत्ता में थी तो उसने शराब नीति बनाई थी। अब शराबबंदी को लेकर प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने शराबबंदी के लिए कमेटी बनाई थी। उसी कमेटी ने कहा था कि और बीयर बार खोले जाएं। ऐसे में जिन लोगों ने खुद ये नीति बनाई थी उन्हें इस बारे में सवाल ही नहीं करना चाहिए।

घोषणा पत्र में किया था शराबबंदी का जिक्र
सिंहदेव ने कहा कि हमने घोषणा पत्र में शराबबंदी का जिक्र किया था जिसका लोगों ने समर्थन किया था। कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्होंने इसका विरोध किया था। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने मुझे कहा था कि बाबा अगर शराबबंदी करोगे तो हमारा वोट आपको नहीं मिलेगा। छत्तीसगढ़ में जो आज स्थिति है उसे देखकर मुझे लगता है पूर्ण शराबबंदी करना कठिन है।
इसे भी पढ़ें-
उमा भारती ने फिर बढ़ाई शिवराज की टेंशन, शराबबंदी को लेकर दुकान पहुंचकर की तोड़फोड़

गुजरात और बिहार में बिक रही है शराब
सिंहदेव ने कहा कि गुजरात में दो नंबर की शराब धड़ल्ले से बिक रही है और बिहार में भी नाममात्र के लिए शराबबंदी है। वहां जहरीली शराब पीने के कई मामले आते रहते हैं।

2018 के चुनाव में शराबबंदी था अहम मुद्दा
छत्तीसगढ़ में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में शराबबंदी का मुद्दा राज्य में सत्ता परिवर्तन का एक बड़ा कारण था। कांग्रेस ने इसे अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करते हुए कहा था अगर प्रदेश में काग्रेस की सरकार बनती है तो राज्य में पूर्ण शराबबंदी की जाएगी।

Source link

Show More
Back to top button