Delhi: हिन्दू युवक की हत्या के बाद शादीपुर में तनाव लोगों ने जाम की सड़क RAF तैनात

Delhi News: दिल्ली के शादीपुर इलाके में एक हिन्दू युवक की मौत के बाद तनाव बढ़ गया है। रंजीत नगर इलाके में दो दिन पहले नीतेश नाम के व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक 12 अक्टूबर को नीतेश और उसकी दो साथियों की तीन मुस्लिम युवकों से झगड़ा हुआ था। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने इनकी जम कर पिटाई कर दी। गंभीर रुप से घायल होने पर उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया था. लेकिन कल इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके एक साथी आलोक अभी भी अस्पताल में एडमिट है। नीतेश की मौत के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा और लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है। तनाव को देखते हुए इलाके में RAF तैनात की गई है।
Nitesh sustained severe injuries & died last night. Murder case filed. All 3 accused identified. They belong to another community. Efforts underway to nab them. No communal angle in the case. The fight wasn’t due to any communal reason: Shweta Chauhan, DCP, Central Delhi pic.twitter.com/YYv0D42Y64
— ANI (@ANI) October 16, 2022
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान कर ली है, लेकिन अभी वो फरार चल रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार जिन आरोपियों की पहचान की है, उनके नाम उफीजा, अदनान और अब्बास हैं। पुलिस इसे सांप्रदायिक मामला मानने से इंकार कर रही है, लेकिन स्थानीय लोगों को मुताबिक मस्जिद के निकली भीड़ ने इनकी पिटाई की। आपको बता दें कि नीतेश बजरंग दल का कार्यकर्ता था। इस वजह से मामला सांप्रदायिक रुप लेता जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मृतक नितेश और आलोक का विवादों से पुरा नाता रहा है। दोनों पर पहले से ही एक आपराधिक मुकदमा दर्ज है।
उधर, नितेश की मौत के बाद से उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग की है। डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों पहले से लड़ाई थी। इस मामले में सांप्रदायिक एंगल नहीं है। दूसरे ग्रुप ने पहले की लड़ाई का नीतेश से बदला लिया। पुलिस के अनुसार झगड़े के समय भी नीतेश ने शराब पी रखी थी। फिलहाल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
Posted By: Shailendra Kumar






