Sehore: दीपों से हिंदी की आकृति बनाकर MBBS पाठ्यक्रम का स्वागत, विधायक बोले- ऐतिहासिक कदम, देखें तस्वीरें

चिकित्सा शिक्षा के हिंदी पाठ्यक्रम के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर सीहोर जिले में नागरिकों ने दीप प्रज्वलित कर खुशी जाहिर की।
हिंदी के ज्ञान के प्रकाश के रूप में विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर सहित अनेक अधिकारियों, नागरिकों और छात्र-छात्राओं ने 500 से अधिक दीप प्रज्वलित कर हिंदी शब्द की आकृति बनाई।
इस मौके पर विधायक सुदेश राय ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर मध्यप्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के हिंदी पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है। हमारी मातृभाषा हिंदी को सर्वश्रेष्ठ भाषा के रूप में विकसित करने के लिए सरकार का यह एक ऐतिहासिक कदम है।
उन्होंने छात्रों से कहा, मातृभाषा हिंदी को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करें। सभी भाषाओं का ज्ञान हो, लेकिन प्राथमिकता हमेशा मातृभाषा हिंदी भाषा को ही दें।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि चिकित्सा के हिंदी पाठ्यक्रम के शुभारंभ से एक दिन पूर्व आयोजित इस ज्ञान के प्रकाश कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिन्दी की महत्वता से सभी को अवगत कराना है। हमारे देश की संस्कृति की रक्षा करना और उसे आगे बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है






