स्लाइडर

Amit Shah: अमित शाह ग्वालियर पहुंचे, भाजपा नेताओं की गुटबाजी आई सामने

ख़बर सुनें

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को मप्र के दौरे पर हैं। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के बाद वे दोपहर साढ़े तीन बजे ग्वालियर पहुंच गए हैं। इधर उनके स्वागत में लगे विज्ञापन में गुटबाजी भी नजर आई है। अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी और सिंधिया समर्थक मंत्रियों ने विज्ञापन जारी किए हैं, लेकिन इन विज्ञापनों में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गायब नजर आ रहे हैं। 

बता दें कि गृहमंत्री जब ग्वालियर पहुंचे तो उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी हैं। ग्वालियर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर ने शाह की अगवानी की। शाह एयरपोर्ट से सीधे अंतरराष्ट्रीय नवीन एयर टर्मिनल स्थल पहुंचकर लोकार्पण करेंगे। उसके बाद मेला ग्राउंड स्थित विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे सिंधिया के महल जय विलास पैलेस के लिए रवाना होंगे। 

गुटबाजी पर कांग्रेस हमलावर
अमित शाह के स्वागत में सिंधिया समर्थक मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी किए हैं और इन विज्ञापनों में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का फोटो गायब है। इसी को लेकर अब कांग्रेस लगातार बीजेपी में गुटबाजी चरम पर होने की बात कह रही है। कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी चार गुटों में बटी हुई है। यही कारण है के अमित शाह के दौरे को लेकर सिर्फ सिंधिया और उनके समर्थक मंत्री ही सक्रिय हैं बाकी बीजेपी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थक इस कार्यक्रम से गायब नजर आ रहे हैं। 

विस्तार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को मप्र के दौरे पर हैं। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के बाद वे दोपहर साढ़े तीन बजे ग्वालियर पहुंच गए हैं। इधर उनके स्वागत में लगे विज्ञापन में गुटबाजी भी नजर आई है। अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी और सिंधिया समर्थक मंत्रियों ने विज्ञापन जारी किए हैं, लेकिन इन विज्ञापनों में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गायब नजर आ रहे हैं। 

बता दें कि गृहमंत्री जब ग्वालियर पहुंचे तो उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी हैं। ग्वालियर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर ने शाह की अगवानी की। शाह एयरपोर्ट से सीधे अंतरराष्ट्रीय नवीन एयर टर्मिनल स्थल पहुंचकर लोकार्पण करेंगे। उसके बाद मेला ग्राउंड स्थित विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे सिंधिया के महल जय विलास पैलेस के लिए रवाना होंगे। 

गुटबाजी पर कांग्रेस हमलावर

अमित शाह के स्वागत में सिंधिया समर्थक मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी किए हैं और इन विज्ञापनों में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का फोटो गायब है। इसी को लेकर अब कांग्रेस लगातार बीजेपी में गुटबाजी चरम पर होने की बात कह रही है। कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी चार गुटों में बटी हुई है। यही कारण है के अमित शाह के दौरे को लेकर सिर्फ सिंधिया और उनके समर्थक मंत्री ही सक्रिय हैं बाकी बीजेपी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थक इस कार्यक्रम से गायब नजर आ रहे हैं। 

Amit Shah: अमित शाह ग्वालियर पहुंचे, भाजपा नेताओं की गुटबाजी आई सामने Amit Shah: Amit Shah reached Gwalior, factionalism of BJP leaders came to the fore

Source link

Show More
Back to top button