स्लाइडर

MP News: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर यातायात डायवर्सन, जाने कैसा रहेगा रूट प्लान

ख़बर सुनें

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को भोपाल में मेडिकल की पढ़ाई के हिंदी पाठ्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। शाह लाल परेड ग्राउंड कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसको लेकर भोपाल के दौरे को लेकर सुबह 9 बजे से ही शिर की यातायात डायवर्सन व्यवस्था बदली रहेगी। इसके अलावा शाह के वैकल्पिक रूट से आने की स्थिति में भी डायवर्सन प्लान तैयार किया गया है। 

ऐसा रहेगा डायवर्सन रूट-  
– डीबी0 मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी होकर कंट्रोल रूम तिराहे की ओर जाने वाले वाहन डीबी मॉल तिराहे से मैदा मिल, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा होकर पुराने भोपाल की ओर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

– रोशनपुरा चैराहा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा, लिली टॉकीज होते हुये भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे। टी.टी.नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चैराहा, मैंदा मिल, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी । 

– भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टॉकीज पी.एच.क्यू. तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुये रोशनपुरा की ओर जा सकेगें। बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुये पुल बोगदा, प्रभात चैराहा,सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस चैराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी। 

– अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश भी लालपरेड की ओर आने वाले मार्ग – डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, भारत टॉकिज से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।  

यह रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
– 
ग्वालियर,गुना,इंदौर,राजगढ़, सीहोर की ओर से आने वाली बसें लालघाटी, व्हीआईपी रोड,पाॅलिटेक्निक चैराहा, गांधीपार्क होते हुए विजय द्वार पर विद्यार्थियों को उतारकर पार्किग स्थल लालपरेड मैदान/एमव्हीएम काॅलेज मैदान/एमएलए रेस्ट हाउस/पुरानी जेल/बिडला मंदिर विधानसभा रोड/बुलेवर्ड स्ट्रीट/सेंट्रल लायबे्ररी/लिंक रोड न. में पार्क किये जा सकेगे। 

– विदिशा,रायसेन,सागर की ओर से आने वाली बसें पटेल नगर, पिपलानी, महात्मा गांधी चैराहा, चेतक ब्रिज, बोर्ड ऑफिस,कोर्ट 3- चैराहा होते हुए विजय द्वार पर विद्यार्थियों को उतारकर पार्किग स्थल लालपरेड मैदान/एमव्हीएम काॅलेज मैदान/एमएलए रेस्ट हाउस/ पुरानी जेल/बिडला मंदिर विधानसभा रोड/बुलेवर्ड स्ट्रीट/सेंट्रल लायबे्ररी/लिंक रोड न. में पार्क किये जा सकेगे। 

– होशंगाबाद रोड़ की ओर से आने वाली बसें मिसरोद, वीर सावरकर सेतु, मानसरोवर तिराहा, 07 नंबर, नूतन काॅलेज, व्यापम, कोर्ट चैराहा  होते हुए विजय द्वार पर विद्यार्थियों को उतारकर पार्किग स्थल लालपरेड मैदान/एमव्हीएम काॅलेज मैदान/एमएलए रेस्ट हाउस/ पुरानी जेल/बिडला मंदिर विधानसभा रोड/बुलेवर्ड स्ट्रीट/सेंट्रल लायबे्ररी/लिंक रोड न. में पार्क किये जा सकेगे। 

– स्थानीय भोपाल से आने वाली बसें विजय द्वार से प्रवेश कर लालपरेड मैदान में विद्यार्थियों को उतारकर पार्किग स्थल लालपरेड मैदान/एमव्हीएम कॉलेज मैदान/एमएलए रेस्ट हाउस/पुरानी जेल/बिडला मंदिर विधानसभा रोड/बुलेवर्ड स्ट्रीट/सेंट्रल लायबे्ररी/लिंक रोड न. में पार्क किये जा सकेगे। 

– कार्यक्रम में शामिल होन वाले व्हीआईपी के वाहन आमंत्रित (पासधारी)/ वरिष्ट पदाधिकारी के वाहन सत्कार द्वार से प्रवेश कर बास्केटवाल ग्राउण्ड/ पी.टी.आर.आई ग्राउण्ड, बेण्ड स्कूल में पार्क किये जायेगें। 

– कार्यक्रम में शामिल होने वाले अन्य आगंतुक अपने वाहन जीप/कार वेटनरी हास्पिटल पार्किग, होमगार्ड कार्यालय पार्किग, मिंटोहाल पार्किंग, रविन्द्र भवन पार्किंग में वाहन पार्क करेगें। इनका लाल परेड ग्राउण्ड में प्रवेश वर्जित रहेगा। 

– कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे पुलिस एवं प्रशासनिक कर्मचरियों के वाहन पुलिस कमिश्नर कार्यालय एवं पुलिस मुख्यालय पार्किंग में पार्क किये जा सकेगें। दो पहिया वाहन पार्किग व्यवस्था हार्स रायडिंग मैदान में रहेगी।

विस्तार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को भोपाल में मेडिकल की पढ़ाई के हिंदी पाठ्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। शाह लाल परेड ग्राउंड कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसको लेकर भोपाल के दौरे को लेकर सुबह 9 बजे से ही शिर की यातायात डायवर्सन व्यवस्था बदली रहेगी। इसके अलावा शाह के वैकल्पिक रूट से आने की स्थिति में भी डायवर्सन प्लान तैयार किया गया है। 

ऐसा रहेगा डायवर्सन रूट-  

– डीबी0 मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी होकर कंट्रोल रूम तिराहे की ओर जाने वाले वाहन डीबी मॉल तिराहे से मैदा मिल, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा होकर पुराने भोपाल की ओर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

– रोशनपुरा चैराहा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा, लिली टॉकीज होते हुये भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे। टी.टी.नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चैराहा, मैंदा मिल, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी । 

– भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टॉकीज पी.एच.क्यू. तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुये रोशनपुरा की ओर जा सकेगें। बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुये पुल बोगदा, प्रभात चैराहा,सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस चैराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी। 

– अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश भी लालपरेड की ओर आने वाले मार्ग – डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, भारत टॉकिज से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।  

यह रहेगी पार्किंग की व्यवस्था

– 
ग्वालियर,गुना,इंदौर,राजगढ़, सीहोर की ओर से आने वाली बसें लालघाटी, व्हीआईपी रोड,पाॅलिटेक्निक चैराहा, गांधीपार्क होते हुए विजय द्वार पर विद्यार्थियों को उतारकर पार्किग स्थल लालपरेड मैदान/एमव्हीएम काॅलेज मैदान/एमएलए रेस्ट हाउस/पुरानी जेल/बिडला मंदिर विधानसभा रोड/बुलेवर्ड स्ट्रीट/सेंट्रल लायबे्ररी/लिंक रोड न. में पार्क किये जा सकेगे। 

– विदिशा,रायसेन,सागर की ओर से आने वाली बसें पटेल नगर, पिपलानी, महात्मा गांधी चैराहा, चेतक ब्रिज, बोर्ड ऑफिस,कोर्ट 3- चैराहा होते हुए विजय द्वार पर विद्यार्थियों को उतारकर पार्किग स्थल लालपरेड मैदान/एमव्हीएम काॅलेज मैदान/एमएलए रेस्ट हाउस/ पुरानी जेल/बिडला मंदिर विधानसभा रोड/बुलेवर्ड स्ट्रीट/सेंट्रल लायबे्ररी/लिंक रोड न. में पार्क किये जा सकेगे। 

– होशंगाबाद रोड़ की ओर से आने वाली बसें मिसरोद, वीर सावरकर सेतु, मानसरोवर तिराहा, 07 नंबर, नूतन काॅलेज, व्यापम, कोर्ट चैराहा  होते हुए विजय द्वार पर विद्यार्थियों को उतारकर पार्किग स्थल लालपरेड मैदान/एमव्हीएम काॅलेज मैदान/एमएलए रेस्ट हाउस/ पुरानी जेल/बिडला मंदिर विधानसभा रोड/बुलेवर्ड स्ट्रीट/सेंट्रल लायबे्ररी/लिंक रोड न. में पार्क किये जा सकेगे। 

– स्थानीय भोपाल से आने वाली बसें विजय द्वार से प्रवेश कर लालपरेड मैदान में विद्यार्थियों को उतारकर पार्किग स्थल लालपरेड मैदान/एमव्हीएम कॉलेज मैदान/एमएलए रेस्ट हाउस/पुरानी जेल/बिडला मंदिर विधानसभा रोड/बुलेवर्ड स्ट्रीट/सेंट्रल लायबे्ररी/लिंक रोड न. में पार्क किये जा सकेगे। 

– कार्यक्रम में शामिल होन वाले व्हीआईपी के वाहन आमंत्रित (पासधारी)/ वरिष्ट पदाधिकारी के वाहन सत्कार द्वार से प्रवेश कर बास्केटवाल ग्राउण्ड/ पी.टी.आर.आई ग्राउण्ड, बेण्ड स्कूल में पार्क किये जायेगें। 

– कार्यक्रम में शामिल होने वाले अन्य आगंतुक अपने वाहन जीप/कार वेटनरी हास्पिटल पार्किग, होमगार्ड कार्यालय पार्किग, मिंटोहाल पार्किंग, रविन्द्र भवन पार्किंग में वाहन पार्क करेगें। इनका लाल परेड ग्राउण्ड में प्रवेश वर्जित रहेगा। 

– कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे पुलिस एवं प्रशासनिक कर्मचरियों के वाहन पुलिस कमिश्नर कार्यालय एवं पुलिस मुख्यालय पार्किंग में पार्क किये जा सकेगें। दो पहिया वाहन पार्किग व्यवस्था हार्स रायडिंग मैदान में रहेगी।

Source link

Show More
Back to top button