छत्तीसगढ़ के कांकेर में शनिवार को 11वीं में पढ़ने वाले एक छात्रा की मौत के बाद हंगामा हो गया है। छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। छात्रा की सहेलियों ने बताया कि वह प्रिसिंपल की प्रताड़ना से तंग थी। इसके चलते उसने जहर खा लिया। इसके बाद ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने प्रिंसिपल की पिटाई कर दी। फिर शव लेकर थाने पहुंच गए और प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करने लगे। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि छात्रा ने जहर खाया है या नहीं। फिलहाल कलेक्टर ने मामले की जांच के निर्देश दिए हें।
तबीयत बिगड़ने पर परिजन ले गए थे अस्पताल
जानकारी के मुताबिक, बाद देवरी निवासी दुर्गेश्वरी मंडावी (16) पुत्री नवल कुमार मंडावी कन्हारपुरी उच्चतर माध्यामिक विद्यालय में 11वीं की छात्रा थी। उसकी शनिवार तड़के करीब 4 बजे अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे लगातार उल्टियां हो रही थी। इस पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां उपचार के दौरान दुर्गेश्वरी की मौत हो गई। इस पर अस्पताल प्रबंधन ने शव परिजनों को सौंप दिया। जब छात्रा का शव गांव पहुंचा तो मामले ने तूल पकड़ लिया। उसकी साथ की छात्राओं ने बताया कि दुर्गेश्वरी ने जहर खाकर जान दी है। वह प्रिसिंपल से परेशान थी। शव लेकर थाने पहुंचे परिजन और ग्रामीण
इसके बाद परिजन और ग्रामीण शव लेकर थाने पहुंच गए। वहां प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करने लगे। आरोप है कि प्राचार्य कृष्ण शरण तिवारी की प्रताड़ना से छात्रा परेशान थी। इसके चलते उसने गुरूवार को घर में रखी चूहा मारने की दवाई खा ली। स्कूल जाने के दौरान इसकी जानकारी अपने सेहलियों को दी। पुलिस ने उन्हें समझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अभी तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई है। ऐसे में यह स्पष्ट नहीं है कि छात्रा ने जहर खाया है या नहीं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है।
छात्रा सरेआम बेईज्जती से थी क्षुब्ध छात्राओं ने बताया कि छात्रा मंगलवार को स्कूल नहीं पहुंची थी। फिर स्कूल पहुंची तो प्राचार्य कृष्णा शरण तिवारी सबके सामने प्रेयर के दौरान ही दुर्गेश्वरी की छड़ी से पिटाई कर फटकार लगाई। इससे पहले उससे मारपीट भी की गई थी। इसी बात को लेकर छात्रा दुर्गेश्वरी परेशान थी। वह कहती थी कि सबके सामने सर बेईज्जती करते हैं। उसे यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। इसी के चलते उसने जहर सेवन कर लिया। छात्राओं के अनुसार सभी छात्राओं के साथ एसा ही किया जाता है। गुस्साए ग्रामीणों ने प्राचार्य की कर दी पिटाई छात्रा की लाश जब गांव पहुंची तथा घटना की जानकारी सामने आने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। कुछ ग्रामीण कन्हारपुरी पहुंचे और प्राचार्य से झूमाझटकी करते हुए उसकी पिटाई भी कर दी। ग्रामीण राजेश नेताम, लोकेश कुंजाम व अन्य ने कहा प्रचार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यदि पुलिस उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करती है तो प्रदर्शन किया जाएगा। कलेक्टर ने की जांच टीम गठित छात्रा की मौत मामले मेे कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिला स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। समिति में राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला परियोजना समन्वयक आरपी मिरे, समाज कल्याण विभाग उपसंचालक सिनीवाली गोयल, महिला एवं बाल विकास विभाग से बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया और एबीईओ दीपक ठाकुर को शामिल किया गया है। जांच समिति उक्त प्रकरण की विस्तृत जांच कर 17 अक्टूबर तक जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर के माध्यम से कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कांकेर में शनिवार को 11वीं में पढ़ने वाले एक छात्रा की मौत के बाद हंगामा हो गया है। छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। छात्रा की सहेलियों ने बताया कि वह प्रिसिंपल की प्रताड़ना से तंग थी। इसके चलते उसने जहर खा लिया। इसके बाद ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने प्रिंसिपल की पिटाई कर दी। फिर शव लेकर थाने पहुंच गए और प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करने लगे। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि छात्रा ने जहर खाया है या नहीं। फिलहाल कलेक्टर ने मामले की जांच के निर्देश दिए हें।