स्लाइडर

Chhindwara: दोहरे हत्याकांड की गुत्थी 24 घंटे में सुलझी, देवर ने मारा था भाभी और उसके प्रेमी को

ख़बर सुनें

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की पुलिस ने दोहरे हत्याकांड की गुत्थी  24 घंटे में सुलझा ली है। तीन आरोपियों को पुलिस ने मामले में गिरफ्तार किया है। हत्या के पीछे बदनामी से बचने की बात सामने आई है। 

जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा जिले के माहुलझिर के चावल पानी में शुक्रवार को पुलिस ने महिला और पुरुष के रक्त रंजित शव बरामद किए थे। उनकी पहचान रानीकछार में रहने वाले कमलाबाई बट्टी और सुरेश आम्रवंशी के रूप में हुई थी। पुलिस ने पड़ताल के बाद महिला कमलाबाई के देवर राजेश बट्टी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। 

आरोपी राजेश बट्टी ने बताया कि सुरेश आम्रवंशी और उसकी भाभी कमला बट्टी बीच अवैध संबंध थे। जिसे लेकर उसने सुरेश और भाभी को समझाइश भी दी थी। लेकिन दोनों के बीच रिश्ता बरकरार रहा। आखिरकार बदनामी के डर से राजेश ने दोस्तों के साथ मिलकर दोनों को जान से मारने की योजना बनाई। राजेश ने बताया कि 13 अक्टूबर को जानकारी मिली थी कि सुरेश और कमलाबाई दोनों की चावलपानी के एक खेत में है। तब उसने दोस्त हरिओम भलावी, मदन सल्लाम एवं अन्य को इकट्ठी किया और हथियार लेकर खेत पर जा पहुंचे और दोनों पर हमला कर दिया। दोनों की मौत हो गई। 

थाना प्रभारी तरुण मरकाम ने बताया कि घटना के वक्त कमला की 4 वर्षीय बालिका भी मौजूद थी जिसके सामने ही राजेश ने कमला और सुरेश को मार डाला। बाद में बच्ची को अपने साथ ले जाकर होशंगाबाद में अपनी बहन जीजबाई इनवाती के घर छोड़ दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

विस्तार

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की पुलिस ने दोहरे हत्याकांड की गुत्थी  24 घंटे में सुलझा ली है। तीन आरोपियों को पुलिस ने मामले में गिरफ्तार किया है। हत्या के पीछे बदनामी से बचने की बात सामने आई है। 

जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा जिले के माहुलझिर के चावल पानी में शुक्रवार को पुलिस ने महिला और पुरुष के रक्त रंजित शव बरामद किए थे। उनकी पहचान रानीकछार में रहने वाले कमलाबाई बट्टी और सुरेश आम्रवंशी के रूप में हुई थी। पुलिस ने पड़ताल के बाद महिला कमलाबाई के देवर राजेश बट्टी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। 

आरोपी राजेश बट्टी ने बताया कि सुरेश आम्रवंशी और उसकी भाभी कमला बट्टी बीच अवैध संबंध थे। जिसे लेकर उसने सुरेश और भाभी को समझाइश भी दी थी। लेकिन दोनों के बीच रिश्ता बरकरार रहा। आखिरकार बदनामी के डर से राजेश ने दोस्तों के साथ मिलकर दोनों को जान से मारने की योजना बनाई। राजेश ने बताया कि 13 अक्टूबर को जानकारी मिली थी कि सुरेश और कमलाबाई दोनों की चावलपानी के एक खेत में है। तब उसने दोस्त हरिओम भलावी, मदन सल्लाम एवं अन्य को इकट्ठी किया और हथियार लेकर खेत पर जा पहुंचे और दोनों पर हमला कर दिया। दोनों की मौत हो गई। 

थाना प्रभारी तरुण मरकाम ने बताया कि घटना के वक्त कमला की 4 वर्षीय बालिका भी मौजूद थी जिसके सामने ही राजेश ने कमला और सुरेश को मार डाला। बाद में बच्ची को अपने साथ ले जाकर होशंगाबाद में अपनी बहन जीजबाई इनवाती के घर छोड़ दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

Source link

Show More
Back to top button