कंगना रनौत ने 600 रुपये की साड़ी के साथ कैरी किया लग्जरी बैग, बोलीं- ‘इंटरनेशनल ब्रांड का गुलाम नहीं है स्टाइल’

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी चर्चित फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगीं. बीते कुछ समय में कंगना की कई सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम साबित हुई हैं, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी इमरजेंसी को दर्शकों से क्या रिस्पॉन्स मिलता है.इस बीच कंगना अपने फैशन सेंस के लिए जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही हैं. उनका साड़ी लुक अक्सर चर्चा में रहता है और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला.
हाल ही में कंगना रनौत को एयरपोर्ट के बाहर देखा गया, जहां पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया. आमतौर पर एयरपोर्ट पर ट्रेडिशनल लुक में नजर आने वाली कंगना एक बार फिर देसी लुक में दिखाई दीं. उन्होंने इस दौरान बेहद सिंपल सी साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत के अब चर्चे शुरू हो गए हैं. कंगना ने खुद इस साड़ी की कीमत का खुलासा किया है.
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना वीडयो शेर किया, जिसमे उन्हें लाइट ब्लू कलर की कॉटन साड़ी में देखा जा सकता है. अपना लुक कम्प्लीट करने के लिए कंगना ने अपने बालों को खुला रखा है. वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने बताया कि उन्होंने जो साड़ी पहनी है उसकी कीमत सिर्फ 600 रुपये है. हालांकि, इसके साथ उन्होंने जो बैग लिया था, वह Lady Dior ब्रांड का है, जिसकी भारत में कीमत 3.5 लाख के आसपास है.

कंगना रनौत ने अपना वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @kanganaranaut)
कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए ‘वोकल फॉर लोकल’ होने की बात कही है. कंगना लिखती हैं- ‘ये साड़ी मैंने कोलकाता से 600 रुपये में खरीदी है. स्टाइल किसी अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड की गुलाम नहीं है. अति राष्ट्रवादी बनिए और अपना प्रचार खुद करिए. आपका हर एक्शन इस देश को फायदा पहुंचाने वाला होना चाहिए. आप लोकल चीजें खरीदिए, जिससे कई परिवारों की मदद होगी. वोकल फॉर लोकल, जय हिंद.’
कंगना का यह वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. कई ने कंगना के कदम की तारीफ की तो कई ने इस साड़ी के साथ कैरी किए उनके इंटरनेशनल ब्रांड के बैग पर सवाल भी खड़े किए. बता दें, हाल ही में कंगना हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात करने के लिए पहुंची थीं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Entertainment, Kangana Ranaut
FIRST PUBLISHED : October 15, 2022, 22:49 IST






