वीडियो
रवीना टंडन से मौनी रॉय तक, धूम-धाम से ‘Karwa Chauth’ मना रही हैं ये एक्ट्रेसेज

मौनी रॉय का यह पहला करवा चौथ है और वह इसको लेकर खासा उत्साहित नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने मेहंदी की फोटो शेयर की है. जहां मौनी के एक हाथ में भगवान शिव-पार्वती बने हुए हैं, वहीं दूसरे हाथ में चांद को देखती एक औरत की छवि बनी हुई है. (फोटो साभार- instagram @imouniroy)