स्लाइडर

कुदरत ने बरपाया कहर: आकाशीय बिजली गिरने से बच्ची समेत 3 लोगों की मौत, 2 लोग गंभीर रूप से झुलसे

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस हादसे में एक 6 महीने की बच्ची की भी मौत हो गई. वहीं दो युवक हादसे में मारे गए.

पहली घटना नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के काचरिया कदमाला गांव का है, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 29 वर्षीय युवक और उसकी 6 महीने की बेटी की मौत हो गई.

दूसरी घटना मुल्तानपुरा चौकी के धरियाखेड़ी का है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई. वहीं 2 लोग घायल हो गए.

बता दें कि मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के दो जिलो में प्रकृति ने सोमवार को जमकर कहर बरपाया था. देवास और आगर मालवा जिले में आज सोमवार को अलग-अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली गिरने से कुल 10 लोगों की मौत हो थी. जबकि करीब 16 लोगों के घायल हो गए थे.

Show More
Back to top button