देश - विदेशस्लाइडर

पंजाब में फिर बवाल: नवजोत सिंह सिद्धू ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कही यह बात

दिल्ली। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर हर किसी को चौंका दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा है. सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे खत में कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के सदस्य बने रहेंगे.

कांग्रेस के प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के प्रमुख रणनीतिक सलाहकार व पूर्व डीजीपी मो. मुस्तफा ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोला है. मो. मुस्तफा ने अपने ट्विटर पर मशहूर शायर इफ्तिकार आरिफ के शेर ‘ये वक़्त किस की रऊनत (अभिमान) पे ख़ाक डाल गया, ये कौन बोल रहा था ख़ुदा के लहजे में’ लिखते हुए कहा कि आपरेशन इंसाफ पूरा व संपन्न हो गया.

मो. मुस्तफा लंबे समय से पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसते आए हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जब नवजोत सिंह सिद्धू के संबंध पाकिस्तानियों के साथ होने को लेकर बयान दिया था तब भी मो. मुस्तफा ने मोर्चा संभाला था.

साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर पर धर्मा पिक्चर का गीत ‘राज की बात अगर कह दूं’ को शेयर कर पूर्व मुख्यमंत्री को संकेत देने की कोशिश की थी कि उनके पास भी बहुत कुछ है. यही नहीं मो. मुस्तफा ने कहा कि आपरेशन ‘इंसाफ’ पूरा व संपन्न हो गया है. बेवजह देर हुई लेकिन देर आए दुरुस्त आए. ऊपर वाला मेहरबान हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है.

Show More
Back to top button