राजेंद्रग्राम। अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में गरीबों का राशन चोरी किए जाने का मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत धीरू टोला के पीडीएस गोदाम में करीब 30 क्विंटल राशन की चोरी हो गई है. अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुष्पराजगढ़ के पीडीएस गोदाम में राशन चोरी की यह तीसरी घटना है. मामला की शियातक राजेंद्रग्राम थाने में की गई है..
जानकारी के मुताबिक धीरू टोला पीडीएस गोदाम का संचालन विद्या स्व. सहायता समूह पिछले 2 साल से कर रहा है. सोमवार को गोदाम खोला गया था, जहां हितग्राहियों को राशन का वितरण भी हुआ. यानि उस दिन पीडीएस गोदाम की रेकी की गई थी. चोरों इस बात की जानकारी हो गई थी कि गोदाम में कितना राशन है.
इसे भी पढ़ें: इश्क में लुटा दूल्हा: दूल्हे और उसके परिवार वालों को नींद की खिलाई गोलियां, गहने-रुपये लेकर रफूचक्कर हुई लुटेरी दुल्हन
पीडीएस गोदाम की रेकी करने के बाद बीती रात बड़े वाहन के जरिए गोदाम से राशन पार कर दिया गया. पहले चोरों ने गैस कटर से ताला थोड़ा है. उसके बाद चावल और गेहूं करीब 30 क्विंटल राशन की चोरी हुई है. अभी करीब 30-40 कार्डधारियों को राशन नहीं मिला है. ऐसे हितग्राही के सामने खाने के लाले पड़ जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: PMGSY घोटाला: सरपंच-सचिव ने की नाली के पैसों में हाथ साफ, 15 साल पहले बनी नाली के नाम पर उठा लिये 30 लाख
इस पीडीएस गोदाम से धीरू टोला, बेल्हा और ओझा टोला में राशन का वितरण होता है. कुल 201 परिवारों को राशन मिलता है. गांव में इस तरह की चोरी का होना अपने आप में बड़ी बात है. गरीबों के राशन पर डाका डाला गया है. हितग्राहियों को राशन नहीं मिलने से भुखमरी की स्तिथि पैदा हो जाएगी.ग्रामीणों का आरोप है कि इस चोरी में जरूर कोई न कोई गांव का व्यक्ति शामिल है. गांव के व्यक्ति के बिना सहयोग से राशन की चोरी हो ही नहीं सकती है.
इसे भी पढ़ें: किडनैपिंग, रेप और शादी: दिनदहाड़े अगवा कर छात्रा को बंधक बनाकर करता रहा रेप, फिर दबाव बनाकर रचाई शादी
इससे पहले भी पुष्पराजगढ़ के दो पीडीएस गोदाम शिवरीचंदास और करौदी में राशन की चोरी हो चुकी है. सरकारी गोदामों में चोरी की शिकायत थानों में दर्ज कराई गई है, लेकिन पुलिस अभी तक एक भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. जिस कारण चोरों के हौसले बुलंद है. ऐसे में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं.
ताज्जुब की बात यह है चोरी की शिकायत किए जाने के कई घंटों बाद भी पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची. जबकि सुबह डायल 100 की टीम आई थी, फिर भी पुलिस की टीम मौके पर मुआयना करने नहीं आई. गांव के लोग घंटों तक पुलिस का इंतजार करते रहे. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजेंद्रग्राम पुलिस अपराधियों के प्रति कितना सजग है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक