MP News: सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया अकाउंट पर श्री महाकाल लोक के लोगो की पिक्चर और कवर फोटो लगाई
सीएम शिवराज ने श्री महाकाल लोक के लोगों की लगाई प्रोफाइल पिक्चर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
प्रदेश सरकार श्री महाकाल लोक के उद्घाटन कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी में जुट गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डीपी और बैनर फोटो बदल लिया है। मुख्यमंत्री ने श्री महाकाल लोक के लोगो की प्रोफाइल पिक्चर और कवर फोटो लगाई है। मुख्यमंत्री ने देश एवं प्रदेशवासियों से श्री महाकाल लोक का डीपी लगाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि श्री महाकाल लोक के इस अभूतपूर्व कार्य का संपूर्ण विश्व साक्षी बनें।
मुख्यमंत्री के डीपी और बैनर बदलने के बाद मंत्री, सांसद और विधायकों ने भी श्री महाकाल लोक की डीपी लगाना शुरू कर दिया है। सरकारी विभागों के भी सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर और कवर फोटो बदलकर श्री महाकाल लोक के लगाए जाने लगे हैं।
पुण्य अवसर आया है, 11 अक्टूबर को हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी – श्री महाकाल महाराज को अर्पित करेंगे “श्री महाकाल लोक”
आइये,इस उत्सव के सहभागी बनें और अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपी व बैनर पर श्रद्धा भाव से श्री महाकालेश्वर की वंदना करें।
।।जय श्री महाकाल।। pic.twitter.com/LQ2L4w90Y1
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 6, 2022
11 को उज्जैन में स्थानीय अवकाश
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इसकी तैयारी तेजी से चल रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद तैयारियों की मॉनीटरिंग कर रहे है। कार्यक्रम के दिन उज्जैन में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
शहर-गांव के मंदिर जगमगाएंगे
11 अक्टूबर को लोकार्पण के दिन प्रदेश शहरों और गांवों के मंदिरों में कार्यक्रम के निर्देश जारी किए गए हैं। सरकार की तरफ से कलेक्टर्स को निर्देश जारी किए गए हैं। कार्यक्रम के दिन प्रदेश के मंदिरों में साज-सज्जा और कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने के लिए टीवी स्क्रीन लगाने को कहा गया है।