
अनूपपुर। एमपी के अनूपपुर जिले से बड़ी खबर है. गालीबाज बिजुरी थाना प्रभारी राकेश उईके को एसपी अखिल पटेल ने लाइन अटैच कर दिया है. फरियादी और टीआई का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें थाना प्रभारी गंदी गंदी गालियां देते सुनाई दे रहे हैं. राज्य सरकार पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को दुरुस्थ करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अधिकारी-कर्मचारी ही इस पर पतीला लगा रहे हैं.
जानकारी के मुताबकि शिकायतकर्ता और बिजुरी थाना प्रभारी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस ऑडियो में थाना प्रभारी राकेश उइके गाली-गलौज कर रहे हैं. शिकायतकर्ता किसी मामले में थाना प्रभारी से बात करने की कोशिश कर रहा था. टीआई ने फोन उठाते ही शिकायतकर्ता गालियां देने लगे.
अब एसपी अखिल पटेल ने बिजुरी थाना राकेश उईके को लाइन अटैच कर दिया है. उनके जगह पर एसआई फूलमती को कमान सौंपी गई है. इस मामले की जांच की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को दी है.