देश - विदेशस्लाइडर

कांग्रेस नेता उदित राज ने राष्ट्रपति पर की विवादित टिप्पणी

highlights

    • राष्ट्रपति पर विवादित बयान पर भाजपा ने पलटवार किया

 

    • भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कड़ी आपत्ति जताई

 

    • राष्ट्रपति के लिए उपयोग किए गए शब्द चिंताजनक, दुर्भाग्यपूर्ण: पात्रा

नई दिल्ली:  कांग्रेस अपने बयानवीरों से पार नहीं पा रही है. इसमें एक नाम है कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj)  का जो अक्सर अपनी विवादित बयानबाजी के लिए मशहूर रहे हैं. इस बार उन्होंने देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ( Draupadi Murmu) पर तंज कसा है.

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, द्रौपद मुर्मू जी जैसे राष्ट्रपति किसी देश को न मिले. चमचागिरी की हद है. वे कहती हैं कि 70 प्रतिशत लोग गुजरात का नमक खाते हैं. खुद नमक खाकर जिंदगी जीकर देखें तो पता लगेगा. राष्ट्रपति पर कांग्रेस नेता के विवादित बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है.

इस बयान को लेकर भाजपा प्रवक्ता पूनावाला ने कहा कि देश के सर्वोच्च पद और आदिवासी समाज को बार-बार अपमानित करना कांग्रेस का चरित्र है. कांग्रेस हमेशा से आदिवासी समाज के विरुद्ध खड़ी रही है. कांग्रेस बताए क्या वह इस अपमान के साथ खड़ी है.

भाजपा का हमला 

उदित राज के ट्वीट पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा राष्ट्रपति मुर्मू के लिए उपयोग किए गए शब्द चिंताजनक, दुर्भाग्यपूर्ण है.

यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है. कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने भी ऐसा ही किया था. यह उनकी आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है Source link

Show More
Back to top button