Dussehra 2022: मध्यप्रदेश का नागदेव परिवार 75 वर्षों से कर रहा रावण की पूजा, दशानन को मानते हैं अपना गुरू

दमोह शहर के सिंधी कॉलोनी में रहने वाले गुनामल नागदेव सिंधी को करीब 75 साल पहले रावण का फोटो मिला। जब वो उसे घर लेकर पहुंचे, तो उनके पिता ने बताया कि रावण हमारे इष्ट हैं और हम इनकी पूजा करते हैं। इसके बाद से घर में रावण की पूजा का क्रम लगातार जारी है। बीते 75 साल से वे भी पूजा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Dussehra 2022: रावण को अपना दामाद मानते हैं यहां के लोग, बिना घूंघट के प्रतिमा के सामने नहीं जाती महिलाएं
दमोह में रेस्टोरेंट का कारोबार करने वाले हरीश नागदेव जो कि गुनामल के बेटे हैं। उन्हें लोग लंकेश के नाम से ही जानते हैं। हरीश का कहना है कि उन्होंने अपने पिता को रावण का पूजन करते हुए देखा, तो उन्होंने भी पूजन शुरू कर दिया। बीते 48 साल से वह भी पूजन करते आ रहे हैं। उनका विश्वास है कि रावण कर्मकांडी ब्राह्मण थे, जो शिव भक्त भी थे। वह हमारे हर संकट को दूर करते हैं।
ये भी पढ़ें: Dussehra 2022: मध्यप्रदेश की इन जगहों पर नहीं होता रावण की प्रतिमाओं का दहन, दशानन की पूजा करते हैं लोग
रावण की पूजा देखकर हैरान रह गई थी बहू
हरीश नागदेव की पत्नी रेशमा ने बताया कि 24 साल पहले जब विवाह के बाद वह ससुराल पहुंची, तो देखा कि यहां रावण की पूजा हो रही है। वह हैरत में पड़ गई, लेकिन परिवार के लोगों की रावण के प्रति आस्था देखकर उनका मन भी रावण की पूजा करने को हो गया और तब से बिना कोई सवाल किए वह भी रावण के प्रति अपनी अटूट आस्था रखती है।






