देश - विदेशस्लाइडर

Mulayam singh yadav health: मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक, मेदांता अस्पताल के ICU में भर्ती

गुरुग्राम: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam singh yadav) की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें गुरुग्राम (Guragram) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) के आईसीयू वार्ड (ICu ward) में भर्ती किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनका रूटीन चेकअप भी होता है. उत्तर प्रदेश के 82 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री को कई दिनों से भर्ती थे, लेकिन रविवार को उनकी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें केयर यूनिट में स्थानांतरित कर दिया गया.

सूत्रों ने बताया कि उन्हें गंभीर स्वास्थ्य की स्थिति के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिलहाल उनकी चिकित्सा स्थिति गंभीर बताई जा रही है.  वह वर्तमान में आंतरिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. सुशीला कटारिया की देखरेख में हैं.

ये भी पढ़ें : गुजरात में बोले अरविंद केजरीवाल-सत्ता में आए तो बनाएंगे स्कूल और अस्पताल

सूत्रों ने बताया कि उनका इलाज उक्त अस्पताल में किया जा रहा है क्योंकि वहां उनका रूटीन चेकअप भी होता है. जुलाई 2021 में सिंह को बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मुलायम की तबीयत बिगड़ने के बाद अखिलेश यादव, उनके बेटे अर्जुन और डिंपल यादव मेदांता अस्पताल पहुंच चुके हैं. शिवपाल यादव और प्रतीक यादव पहले से अस्पताल में मौजूद हैं.

मुलायम की तबीयत खराब को लेकर अपडेट सामने आने के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

उन्होंने कहा, “यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी के बिगड़ते स्वास्थ्य के बारे में मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और प्रार्थना करता हूं.”

Source link

Show More
Back to top button