
इंदौर। मप्र के इंदौर की एक महिला शिक्षिका को उसी के छात्र ने 10 महीने तक प्रताड़ित किया. छात्र फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर मैसेज करता था. लेकिन जब शिक्षिका ने बात नहीं की, तो उसने अश्लील मैसेज करना शुरू कर दिया. जिसके बाद परेशान शिक्षिका ने इसकी शिकायत पुलिस से की. साइबर पुलिस ने आरोपी छात्र को पकड़ा, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. शिक्षिका की उम्र 28 साल है, जबकि कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र की उम्र 16 साल है.
साइबर एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि 16 जून 2021 को उन्हें शिकायत मिली थी. जिसमें महिला शिक्षिका अपने रिश्तेदार के साथ आई और बताया कि उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अश्लील मैसेज किए जा रहे हैं. जब उसने बात करने से मना किया, तो छात्र ने उसकी अश्लील फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी दी.
इस मामले की जांच के बाद शाम से एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया. उसे पिता के साथ साइबर सेल लाया गया. यहां उसने बताया कि वह स्कूल टीचर को बहुत पसंद करता है और सिर्फ उससे बात करने के लिए बार-बार फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाता था. पुलिस ने उसका मोबाइल और सिम जब्त कर उसे काउंसलिंग के लिए भेज दिया है.
पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में 10 महीने लग गए. पुलिस के मुताबिक शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल ने इसे इंस्टाग्राम पर मेल कर उक्त आईडी की जानकारी मांगी थी. इसमें करीब दस महीने लगे. यहां से जानकारी मिलने के बाद जिस सिम से उक्त आईडी बनाई गई थी. साइबर पुलिस ने इसकी जानकारी जुटाई और आरोपी के पास पहुंची.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001