छत्तीसगढ़स्लाइडर

Coronavirus Update: क्या आपके पास है कोविड का सर्टिफिकेट? छत्तीसगढ़ में केवल इतने लोगों को लगा है बूस्टर डोज

रायपुर: केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को कोरोना संक्रमण के लिए अलर्ट जारी किया है। केन्द्र सरकार के निर्देशों के बाद सभी छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर सक्रिय हो गया है। लोगों को फिर से वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है। सरकार प्रदेश के नागरिकों को यह संदेश दे रही है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। एक बार फिर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराने के लिए लोगों में जागरूकता भरने का काम शुरू कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में अब तक 5 करोड से ज्यादा लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगी है। पहला, दूसरा और बूस्टर डोज तीनों को मिलाकर 5 करोड़ 3 लाख 50 हजार 135 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है।

18 साल और उससे ज्यादा उम्र में पहला डोज लगाने वाले 2 करोड़ 1 लाख 57 हजार हैं। जिस पर सरकार ने 100 फीसदी अचीवमेंट पूरा किया है। वहीं, 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों में दूसरा डोज लगाने वाले 1 करोड़ 85 लाख 59 हजार 818 लोग हैं। दूसरा डोज 94 फीसदी लोगों ने ही लगवाया है। वहीं, 12 से 14 साल के लोगों में पहला डोज लगाने वाले 10,76, 043 लोग हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ में बूस्टर डोज लगाने वाले लोगों की संख्या कुल 75 लाख 21 हजार 993 है।
इसे भी पढ़ें-
Chhattisgarh Coronavirus News: रायपुर में मिले दो नए मरीज, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे सैंपल

प्रदेश में कोरोना के आकड़े
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना संक्रमण के 11 लाख 77 हजार 743 मामले सामने आए हैं। जिसमें अस्पताल से डिस्चार्ज होने और होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज होने वाले की संख्या 11 लाख 63 हजार 595 लोग है। कोरोना के कारण राज्य में 14 हजार 146 लोगों की मौत हुई है। वहीं, वर्तमान में 2 कोरोना के मरीज सक्रिय हैं। राज्य में सबसे ज्यादा मामले राजधानी रायपुर में आए थे। यहां 1 लाख 98 हजार 647 संक्रमित मिले थे। वहीं, दुर्ग में दूसरे नंबर था। यहां 1 लाख 19 हजार 865 संक्रमण के मामले सामने आए थे। राजधानी रायपुर में कोरोना के कारण 3271 मौंते हुई हैं।

रिपोर्ट- रोहित बर्मन

Source link

Show More
Back to top button