छत्तीसगढ़स्लाइडर

Bhupesh Baghel: एससी की आबादी ज्यादा होगी तो बढ़ेगा आरक्षण, सीएम बघेल का वादा, बीजेपी पर लगाया राजनीति करने का आरोप

रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर कहा है कि एससी समुदाय को आबादी के अनुपात में आरक्षण दिया जाएगा। बघेल ने कहा है कि वे यह बात विधानसभा में भी बोल चुके हैं। जनगणना में एससी की आबादी एक, दो या 10 प्रतिशत ज्यादा आए, उसी अनुरूप आरक्षण में बढोतरी की जाएगी।

बघेल ने कहा कि बाबा साहब आम्बेडकर को सब मानते हैं। आंबेडकर की बनाई व्यवस्था है को ही उन्होंने लागू किया है। उन्होंने इस मामले में बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी आरक्षण के विरोध में है।

गुरु घासीदास कार्यक्रम आरक्षण के मुद्दे पर नारेबाजी के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताते हुए बघेल ने कहा कि वे जानते हैं ऐसा क्यों हो रहा है। बीजेपी ने राजभवन को राजनीति का अड्डा बना रखा है। बीजेपी के कारण ही आदिवासियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पिछड़े वर्गों को भी इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है। एससी के लिए 13% आरक्षण बढ़ाया गया, लेकिन बीजेपी के लोग उसमें अड़ंगा लगा रहे हैं। आरक्षण विधेयक दो तारीख को ही विधेयक पारित हुआ, लेकिन 20 दिन बाद भी राज्यपाल ने उसे मंजूरी नहीं दी है।

भूपेश बघेल ने खनिज के रॉयल्टी के मुद्दे पर केंद्र पर छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने बताया कि खनिज से मिलने वाली रॉयल्टी की राशि राज्य सरकार को मिलती है। जब सुप्रीम कोर्ट ने सारे कोल माइंस निरस्त कर दिए थे, तब प्राइवेट प्लेयर्स पर पेनाल्टी लगाई गई थी। यह राशि करीब 4140 करोड़ रुपये है। बार-बार आग्रह के बावजूद केंद्र सरकार, छत्तीसगढ़ को यह राशि नहीं दे रही।

Source link

Show More
Back to top button