छत्तीसगढ़स्लाइडर

‘षड्यंत्र से भानुप्रतापपुर जीती है कांग्रेस, गुजरात में बीजेपी की जीत ऐतिहासिक’

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने गुजरात, हिमाचल चुनाव को लेकर मीडिया को संबोधित किया। डॉ रमन सिंह ने गुजरात में बीजेपी की जीत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि आज तक के इतिहास में सर्वाधिक सीट बीजेपी ने जीती हैं। वहीं, कांग्रेस का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। वहीं, हिमाचल चुनाव में बीजेपी की हार को लेकर कहा हम भले ही हार गए लेकिन वोटों का प्रतिशत महज 5 फीसदी अंतर रहा है। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बीजेपी की हार पर डॉ रमन सिंह ने कहा- कांग्रेस षड्यंत्र से जीती है।

भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेसी प्रत्याशी सावित्री मंडावी को बधाई दी। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत को उन्होंने षड्यंत्रपूर्वक बताया। 2023 के उपचुनाव में छत्तीसगढ़ में बदलाव देखने को मिलेगा।

सत्ता के दुरुपयोग से जीती कांग्रेस
डॉ रमन सिंह ने कहा कांग्रेस सत्ता का दुरुपयोग करते हुए उपचुनाव जीती है। कांग्रेस ने षड्यंत्र तैयार किया जिसमे हमारे प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को फंसाया गया। इसी षड्यंत्र के कारण हम चुनाव जीत पाने में असफल हुए। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनके मेहनत और लग्न से कार्य करने के लिए आभार व्यक्त किया।
इसे भी पढ़ें-
सावित्री मंडावी ने पूरा किया कांग्रेस का सपना, भानुप्रतापपुर में जीत के साथ बनाया नया रेकॉर्ड

रमन सिंह ने ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि जहां करप्शन है वहीं ईडी जाएगी। छत्तीसगढ़ में वीडियो और आईटी की टीम आएगी नहीं बल्कि स्थाई रूप से यहां पर बैठी हुई है। ईडी और आईटी की कार्रवाई अभी शुरू हुई है। जो लोग करप्शन में लिप्त हैं उनको छोड़ा नहीं जाएगा। डॉ रमन सिंह ने कहा कि जो लोग कंबल ओढ़ कर बैठे हुए हैं जिन लोगों के हाथ और चेहरे कोयले से रंगे हैं।
रिपोर्ट- रोहित बर्मन

Source link

Show More
Back to top button