छत्तीसगढ़स्लाइडर

कोरिया जिले में हाथियों का आतंक: फसलों को किया बर्बाद, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। यहां के कटघोरा वनमंडल से 15 हाथियों का दल जिला मुख्यालय से लगे गांव में पहुंच गया है। चिरमिरी रेंज के बंजारीडांड और बहालपुर गांव में 15 हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों के दल ने कई किसानों की फसलों को नुकसान भी पहुंचाया है। गांव में हाथियों के आने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम हाथियों के दल की निगरानी कर रही है। इसके साथ ही वन विभाग की टीम ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि हाथियों से दूर रहें। हाथियों के आने से ग्रामीण दहशत में हैं।

चिरमिरी रेंज के रेंजर सूर्यदेव सिंह ने बताया कि अब तक हाथियों के फसलों को नुकसान पहुंचाया है लेकिन अभी तक किसी इंसान पर हमला नहीं किया है। हाथियों के कारण अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जान हावी नहीं हुई है।

निगरानी कर रहा है वन विभाग
उन्होंने बताया कि 15 हाथियों का दल कटघोरा रेंज से कोरिया जिले के मुख्य मार्ग से होते हुए इन गांवों में आ गया है। जिस पर वन विभाग की कड़ी निगरानी रखी गई है। अभी इस वक्त जिला के दुबछोला के पहाड़ के आस-पास हाथियों ने अपना ठिकाना बनाया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हाथियों के कारण फसलों को भारी नुकसान होता है।

ग्रामीणों में है भय का माहौल
अभी तक हाथियों के दल ने गांव के किसी भी व्यक्ति पर हमला नहीं किया है लेकिन इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्र में हाथी को लेकर दहशत का माहौल बन गया। गांव में हाथियों के दल की जानकारी मिलने के बाद से ग्रामीण डरे और सहमे हुए हैं। बता दें कि हाथियों के गांव में आने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने इशकी सूचना वन विभाग की टीम को दे दी थी। जिसके बाद से विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों हाथी की निगरानी कर रहे हैं।

Source link

Show More
Back to top button