छत्तीसगढ़स्लाइडर

बिलासपुर में ऑयल मिल फैक्ट्री में भीषण आग से भगदड़, सुरक्षित निकाले गए सभी कर्मचारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक ऑयल मिल में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी जिसका धुआं दूर-दूर तक फैलने लगा। आग लगने की सूचना फैक्ट्री के कर्मचारियों ने अधिकारियों को दी। जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल रही। मामला जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। यहां इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित शिवांगी ऑयल मिल फैक्ट्री में दोपहर अचानक आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। फैक्ट्री के अंदर काम करने वाले सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अफसरों के मुताबिक, मिल में प्रोसेसिंग का काम होता है। आग लगने के कारण लाखों का नुकसान हुआ है।

सुरक्षित निकाले गए कर्मचारी
सिरगिट्टी थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे ने बताया की आग मिल के बॉयलर के पास लगी है। उन्होंने कहा कि आग किस कारण से लगी है फिलहाल इसका पता नहीं चला है। थाना प्रभारी ने बताया कि श्रमिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हादसे के समय ज्यादातर कर्मचारी लंच करने निकले थे जिस कारण से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। आग को फैलने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-
तीन दिन तक दुकान में रखी पार्टनर की लाश: चौथे दिन कार में बॉडी लेकर पहुंचा घर तो हिम्मत दे गई जवाब, श्रद्धा बनने से बच गई युवती

आस-पास कई फैक्ट्रियां
सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र है। यहां शिवांगी ऑयल मिल के आसपास और भी कई कंपनियां हैं। जिस कंपनी में आग लगी है वहां राइस ब्रान तेल बनाया जाता है। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण मिल के आसपास और कई फैक्ट्रियां हैं। वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं इसकी चपेट में दूसरी फैक्ट्रियां भी आ सकती थी।

Source link

Show More
Back to top button