आपात स्थिति से निपटने की तैयारी
उपचुनाव को लेकर नक्सलियों के भी एक्टिव होने की खबरें हैं। ऐसे में प्रशासन संवेदनशील इलाकों में लगातार मूवमेंट कर रहा है किसी भी तरह की आपात स्थिति से फौरान निपटा जा सके। उपचुनाव को लेकर प्रशासन लगातार इनपुट ले रहा है। भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट नक्सल प्रभावित कांकेर और मोहला-मानपुर से सटा हुआ है। यहां नक्सलियों का मूवमेंट रहता है जिस कारण से प्रशासन की टीम एक्टिव हो गई है।
उड़नदस्ता व निगरानी दल को दिए निर्देश
उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने उड़नदस्ता दल एवं निगरानी टीम के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निगरानी में लगी टीमों को गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए असामाजिक तत्वों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए।
इसे भी पढ़ें-
5 दिसंबर को होनी है वोटिंग
बता दें कि भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक मनोज मंडावी के निधन के बाद खाली हुई है। इस सीट पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी जबकि रिजल्ट 8 दिसंबर को घोषित किया जाएगा।