छत्तीसगढ़स्लाइडर

भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर क्यों एक्टिव है इंटेलिजेंस की टीम? इन इलाकों पर खास फोकस

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। बीजेपी-कांग्रेस जहां अपने-अपने कैंडिडेट के जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ प्रशासन भी एक्टिव हो गया है। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए इंटेलिजेंस की टीम को तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार, पीएचक्यू से लेकर फील्ड तक इंटेलिजेंस की टीम को तैनात किया गया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ का कांकेर जिले नक्सल प्रभावित है। ऐसे में चुनाव में नक्सलियों की मूवमेंट को देखते हुए संवेदनसील इलाकों में नजर रखी जा रही है।

बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इंटेलिजेंस के साथ-साथ फोर्स का मूवमेंट किया जा रहा है।

आपात स्थिति से निपटने की तैयारी
उपचुनाव को लेकर नक्सलियों के भी एक्टिव होने की खबरें हैं। ऐसे में प्रशासन संवेदनशील इलाकों में लगातार मूवमेंट कर रहा है किसी भी तरह की आपात स्थिति से फौरान निपटा जा सके। उपचुनाव को लेकर प्रशासन लगातार इनपुट ले रहा है। भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट नक्सल प्रभावित कांकेर और मोहला-मानपुर से सटा हुआ है। यहां नक्सलियों का मूवमेंट रहता है जिस कारण से प्रशासन की टीम एक्टिव हो गई है।

उड़नदस्ता व निगरानी दल को दिए निर्देश
उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने उड़नदस्ता दल एवं निगरानी टीम के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निगरानी में लगी टीमों को गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए असामाजिक तत्वों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए।
इसे भी पढ़ें-
भानुप्रतापपुर उपचुनाव: कांग्रेस ने मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री को दिया टिकट, पति को हराने वाले बीजेपी नेता से होगा मुकाबला

5 दिसंबर को होनी है वोटिंग
बता दें कि भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक मनोज मंडावी के निधन के बाद खाली हुई है। इस सीट पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी जबकि रिजल्ट 8 दिसंबर को घोषित किया जाएगा।

Source link

Show More
Back to top button