छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, कहा- बीजेपी के लिए चुनौती नहीं है छत्तीसगढ़

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के लिए लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस एक्टिव हैं। दोनों ही पार्टी अपने-अपने उम्मीदवार के जीते के दावे कर रही हैं। छत्तीसगढ़ के बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर सोमवार को पहली बार राज्य पहुंचे। वो 4 दिनों के दौरे पर यहां पहुंचे हैं। माथुर ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव सहित पूरे देश में कांग्रेस की वर्तमान स्थित को लेकर चुटकी ली है।

मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव और छत्तीसगढ़ हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में बीजेपी फिर से जीतेगी।

छत्तीसगढ़ हमारे लिए चुनौती नहीं
प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि बड़ी-बड़ी चुनौती हमने देखी हैं, यहां कोई चुनौती नहीं। यूपी-गुजरात को भी चुनौती कहा जाता था, हमने कर दिखाया। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में बीजेपी जीतेगी और परमानेंट सत्ता में रहेगी। उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ की धरती पर पहुंचा हूं मै यहां के लोगों को इस धरती को प्रणाम करता हूं। छत्तीसगढ़ ऐसा प्रदेश है जिसने समय-समय पर अपना योगदान दिया है। आजादी में भी क्रांतिकारियों ने योगदान दिया है। माथुर ने कहा कि मै यहां के महापुरुषों को नमन करता हूं।
इसे भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़ में 4 साल से एक भी उपचुनाव नहीं हारी कांग्रेस, भानुप्रतापपुर में चमत्कार करेंगे BJP के स्टार प्रचारक शिवराज?

बीजेपी ऑफिस में मीटिंग
बीजेपी प्रभारी ओम माथुर एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की। बता दें कि 4 दिन के दौरे में ओम माथुर अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा करेंगे और भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव समेत 2023 में होने वाले विधानसभा चुनवा की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।

Source link

Show More
Back to top button