छत्तीसगढ़ हमारे लिए चुनौती नहीं
प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि बड़ी-बड़ी चुनौती हमने देखी हैं, यहां कोई चुनौती नहीं। यूपी-गुजरात को भी चुनौती कहा जाता था, हमने कर दिखाया। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में बीजेपी जीतेगी और परमानेंट सत्ता में रहेगी। उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ की धरती पर पहुंचा हूं मै यहां के लोगों को इस धरती को प्रणाम करता हूं। छत्तीसगढ़ ऐसा प्रदेश है जिसने समय-समय पर अपना योगदान दिया है। आजादी में भी क्रांतिकारियों ने योगदान दिया है। माथुर ने कहा कि मै यहां के महापुरुषों को नमन करता हूं।
इसे भी पढ़ें-
बीजेपी ऑफिस में मीटिंग
बीजेपी प्रभारी ओम माथुर एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की। बता दें कि 4 दिन के दौरे में ओम माथुर अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा करेंगे और भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव समेत 2023 में होने वाले विधानसभा चुनवा की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।