रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ईडी की टीम ने कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम इस बार धमतरी जिले में खनिज विभाग के ऑफिस में रेड मारी है। जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने इस दौरान खनिज विभाग के अधिकारी बजरंग पैकरा से पूछताछ की है। खनिज विभाग के ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। बताया जा रहा कि कुछ और जिलों में भी खनिज विभाग के ऑफिस में रेड डाली गई है।धमतरी के कलेक्ट्रेट ऑफिस में खनिज विभाग का दफ्तर है। यहां ईडी की 5 सदस्यीय टीम पहुंची और खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा से पूछताछ की है। बता दें कि इससे पहले बजरंग पैकरा के यहां इमकम टैक्स की भी रेड पड़ी थी। माना जा रहा है कि इनकम टैक्स की रेड में मिले इनपुट के आधार पर ही ईडी की टीम ने छापामारा है।
पैकरा के आवास में पड़ी थी रेड
बता दें कि बजरंग पैकरा जब अंबिकापुर में पदस्थ थे, तब उनके यहां ईडी का छापा पड़ा था। सोमवार सुबह दफ्तर खुलने के बाद सहायक खनिज अधिकारी जैसे ही अपने चेम्बर में पहुंचे ईडी की टीम मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार, फिलहाल ईडी की टीम पैकरा से पूछताछ कर रही है।