छत्तीसगढ़स्लाइडर

पूर्व सीएम का बड़ा बयान- ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण 2018 का चुनाव हारी थी बीजेपी, कांग्रेस ने हीरा गंवा दिया

रायपुर: मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती छत्तीसगढ़ के पेंड्रा मरवाही पहुंची। यहां उन्होंने कहा- राजनीति सेवा का सबसे बड़ा माध्यम। सत्ता की राजनीति तभी अच्छी जब भ्रष्टाचार मुक्त हो। उन्होंने कहा कि फिलहाल मैंने बीजेपी से ब्रेक ले रखा है लेकिन पार्टी की सक्रिय सदस्य होने के कारण जो काम पार्टी कहेगी वो काम मैं करूंगी। कांग्रेस पर हमला करते हुए उमा भारती ने कहा- कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे हीरे को गंवा दिया है। 2018 में हम ज्योतिरादित्य सिंधिया की मेहनत और आक्रामक चुनाव प्रचार के कारण चुनाव हारे थे। लेकिन 2020 में फिर उनके कारण ही हमारी सरकार बनी है।

उमा भारती ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की स्थिति गंभीर और दयनीय है। अगले चुनाव में 15-20 सीट जीत जाए तो बहुत होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि लोकतंत्र में विपक्ष मजबूत रहना चाहिए जो विचार, सिद्धांत, तर्क और राजनैतिक लड़ाई लड़ सके।

राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि अमरकंटक अगर छत्तीसगढ़ का हिस्सा होता तो हम उसका सही तरीके से विकास करते। इस सवाल पर उमा भारती ने कहा कि अमरकंटक का छोटा सा हिस्सा छत्तीसगढ़ के पास पहले वे उसे ही संवार लें बाद में सारे अमरकंटक की बात करें। वहीं, राहुल गांधी कि भारत जोड़ो पदयात्रा पर पूछे गए सवाल पर उमा भारती ने कहा- यह तो मीडिया ही बता पाएगी कि उनकी यात्रा कितनी सफल है। मैं विपक्ष की बुराई नहीं करना चाहती।
इसे भी पढ़ें-
मिशन 2023 के लिए अमित जोगी का प्लान: 26 नवंबर से शुरू होगी पदयात्रा, पहले फेज में 300 किमी का दौरा

मोदी जी भी यही कहते हैं मजबूत विपक्ष का होना बहुत जरूरी है। वहीं, लव जिहाद के कारण हो रही लगातार घटनाओं को लेकर उमा ने कहा- कानून पहले से ही बना है बस सतर्कता ज्यादा जरूरी है। धर्म को किसी के खुश और नाराज होने का माध्यम नहीं बनाना चाहिए। धर्म में हमारे प्राण बसते हैं। यह हमारी आस्था का विषय है इसलिए इस पर राजनीति नहीं करना चाहिए

चेहरा नहीं जीवित शक्ति हैं मोदी
उमा भारती ने कहा कि मैं तो अपने आपको पूरे देश की राजनीति में पाती हूं। मैं उन नेताओं में से हूं, जो 2 राज्यों में से विधानसभा चुनाव लड़ी एवं दोनों राज्यों में दावेदार थी। परंतु मैंने खुद को गंगा की सेवा करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि मोदी चेहरा नहीं हैं, वह एक जीवत शक्ति हैं, राष्ट्र की प्राणशक्ति हैं। देश की जनता की आकांक्षाओं के मूर्तिरूप हैं। मैं मोदी की बड़ी प्रशंसक हूं, सामान्य प्रशंसक नहीं।
रिपोर्ट- सोमेश पटेल

Source link

Show More
Back to top button