राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि अमरकंटक अगर छत्तीसगढ़ का हिस्सा होता तो हम उसका सही तरीके से विकास करते। इस सवाल पर उमा भारती ने कहा कि अमरकंटक का छोटा सा हिस्सा छत्तीसगढ़ के पास पहले वे उसे ही संवार लें बाद में सारे अमरकंटक की बात करें। वहीं, राहुल गांधी कि भारत जोड़ो पदयात्रा पर पूछे गए सवाल पर उमा भारती ने कहा- यह तो मीडिया ही बता पाएगी कि उनकी यात्रा कितनी सफल है। मैं विपक्ष की बुराई नहीं करना चाहती।
इसे भी पढ़ें-
मोदी जी भी यही कहते हैं मजबूत विपक्ष का होना बहुत जरूरी है। वहीं, लव जिहाद के कारण हो रही लगातार घटनाओं को लेकर उमा ने कहा- कानून पहले से ही बना है बस सतर्कता ज्यादा जरूरी है। धर्म को किसी के खुश और नाराज होने का माध्यम नहीं बनाना चाहिए। धर्म में हमारे प्राण बसते हैं। यह हमारी आस्था का विषय है इसलिए इस पर राजनीति नहीं करना चाहिए
चेहरा नहीं जीवित शक्ति हैं मोदी
उमा भारती ने कहा कि मैं तो अपने आपको पूरे देश की राजनीति में पाती हूं। मैं उन नेताओं में से हूं, जो 2 राज्यों में से विधानसभा चुनाव लड़ी एवं दोनों राज्यों में दावेदार थी। परंतु मैंने खुद को गंगा की सेवा करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि मोदी चेहरा नहीं हैं, वह एक जीवत शक्ति हैं, राष्ट्र की प्राणशक्ति हैं। देश की जनता की आकांक्षाओं के मूर्तिरूप हैं। मैं मोदी की बड़ी प्रशंसक हूं, सामान्य प्रशंसक नहीं।
रिपोर्ट- सोमेश पटेल