छत्तीसगढ़स्लाइडर

कवर्धा में महिला के साथ मारपीट के बाद पुलिस बल तैनात, दो परिवारों के बीच हुआ था विवाद

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक बार फिर दो परिवारों में आपसी विवाद हो गया है। बताया जा रहा है कि सड़क पर रखे निर्माण सामाग्री के चलते आपसी विवाद हुआ है। जिसमें महिला राधिका साहू का आरोप है कि अख्तर खान नाम के एक आदमी ने महिला और उसके परिवार वालों से मारपीट किया है। महिला के समर्थन में स्थानीय लोगों भी आ गए हैं। स्थानीय लोगों ने महिला के समर्थन में खड़े होकर लोहारा नाका चौक हंगामा किया और धरने पर बैठ गए हैं।

आपको बता दें कि बीते वर्ष 3 अक्टूबर को इस जगह झंडा विवाद हुआ था जिसने पूरे राज्य को झंझोर कर रख दिया था। धरने को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। मामला कवर्धा सिटी कोतवाली का है जहां विवाद और महिला के आरोप के बाद पुलिस ने अख्तर खान और उनके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पुलिस मामले और सड़क पर बैठे स्थानीय लोगों को शांत कराने का प्रयास रही है।

राजनांदगांव सहित रायपुर जिला से बुलाया गया पुलिस बल
बता दें, कि कवर्धा में इससे पहले भी दो समुदायों के बीच हिंसा झड़प हो चुकी है। जिस जगह विवाद शुरू हुआ था आज फिर उसी जगह पर धरने को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं। पुलिस बल चाक चौबंद व्यवस्था की तैयारी में जुट गया है। बताया जा रहा है कि कवर्धा पुलिस ने अतिरिक्त पुलिसबल की मांग रायपुर और राजनांदगांव से की है।

रिपोर्ट- सोमेश पटेल

Source link

Show More
Back to top button