वीडियो

वीडियो: देर रात पार्टी करते नजर आए अक्षय तो यूजर्स ने लिए मजे- सोए नहीं सुबह 4 बजे कैसे उठोगे?

अक्षय कुमार को अकसर ही यह कहते हुए देखा गया है कि वह रात को जल्दी सो जाते हैं, देर रात तक पार्टियां नहीं करते और सुबह 4 बजे उठ जाते हैं। कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में भी अक्षय कुमार ने यह बात कई बार बोली है। अक्षय अपनी फिटनस और वर्कआउट को लेकर काफी कॉन्शस रहते हैं। इसी वजह से वह पार्टियों में भी नहीं जाते। लेकिन हाल ही अक्षय कुमार को प्रोड्यूसर अश्विनी यार्डी की लेट नाइट पार्टी में जाते हुए देखा गया। इस वजह से वह यूजर्स के निशाने पर आ गए।

कुछ लोगों ने Akshay Kumar को ‘दोगला’ तक कह दिया। अक्षय कुमार का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कार से बाहर आकर पपाराजी को पोज भी दे रहे हैं। अक्षय का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंचा, वायरल हो गया। लोगों ने देखते ही अक्षय को निशाने पर ले लिया और मजे लेने शुरू कर दिए। कुछ लोगों ने अक्षय की कही वह बात कुरेदी कि मैं तो रात को जल्दी सोता हूं और सुबह 4 बजे उठ जाता हूं।


Ram Setu Trailer Releases: राम सेतु का ट्रेलर रिलीज, इस बार हाथ में पत्थर लिए पानी पर चलते दिखे अक्षय कुमार
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट, लिए मजे

अक्षय कुमार के इस वायरल वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘रात हो गई, आप अभी तक सोए नहीं? सुबह 4 बजे कैसे उठोगे?’ एक और यूजर ने लिखा, ‘ये पार्टी में कबसे जाने लगा?’ एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘जल्दी सो जाए सुबह 4 बजे उठना है सर।’ हालांकि कुछ लोगों ने अक्षय कुमार की तारीफ भी की कि वह अपना रुटीन बदल रहे हैं। अक्षय को अकसर ही यह कहते हुए देखा गया है कि वह रात को साढ़े 9 बजे सो जाते हैं और सुबह 4 बजे उठकर मेडिटेशन, योग और वर्कआउट करते हैं।


अक्षय कुमार की फिल्म का राम सेतु से क्या है कनेक्शन? जानें पुल के इतिहास से लेकर विवाद तक
इस समय ‘राम सेतु’ की चर्चा, दिवाली पर होगी रिलीज

अक्षय कुमार इस समय अपनी फिल्म ‘राम सेतु’ को लेकर चर्चा में हैं, जो दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। हाल ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसकी खूब तारीफ हो रही है। फिल्म में अक्षय के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, नुसरत भरूचा और प्रवेश राणा भी हैं। अस साल अक्षय की 4 फिल्में आईं और सारी फ्लॉप रहीं। देखना यह होगा कि ‘राम सेतु’ अक्षय के लिए कैसा संयोग लेकर आती है।

Source link

Show More
Back to top button