वीडियो: देर रात पार्टी करते नजर आए अक्षय तो यूजर्स ने लिए मजे- सोए नहीं सुबह 4 बजे कैसे उठोगे?

कुछ लोगों ने Akshay Kumar को ‘दोगला’ तक कह दिया। अक्षय कुमार का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कार से बाहर आकर पपाराजी को पोज भी दे रहे हैं। अक्षय का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंचा, वायरल हो गया। लोगों ने देखते ही अक्षय को निशाने पर ले लिया और मजे लेने शुरू कर दिए। कुछ लोगों ने अक्षय की कही वह बात कुरेदी कि मैं तो रात को जल्दी सोता हूं और सुबह 4 बजे उठ जाता हूं।
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट, लिए मजे
अक्षय कुमार के इस वायरल वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘रात हो गई, आप अभी तक सोए नहीं? सुबह 4 बजे कैसे उठोगे?’ एक और यूजर ने लिखा, ‘ये पार्टी में कबसे जाने लगा?’ एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘जल्दी सो जाए सुबह 4 बजे उठना है सर।’ हालांकि कुछ लोगों ने अक्षय कुमार की तारीफ भी की कि वह अपना रुटीन बदल रहे हैं। अक्षय को अकसर ही यह कहते हुए देखा गया है कि वह रात को साढ़े 9 बजे सो जाते हैं और सुबह 4 बजे उठकर मेडिटेशन, योग और वर्कआउट करते हैं।
इस समय ‘राम सेतु’ की चर्चा, दिवाली पर होगी रिलीज
अक्षय कुमार इस समय अपनी फिल्म ‘राम सेतु’ को लेकर चर्चा में हैं, जो दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। हाल ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसकी खूब तारीफ हो रही है। फिल्म में अक्षय के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, नुसरत भरूचा और प्रवेश राणा भी हैं। अस साल अक्षय की 4 फिल्में आईं और सारी फ्लॉप रहीं। देखना यह होगा कि ‘राम सेतु’ अक्षय के लिए कैसा संयोग लेकर आती है।