छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ से चलने वाली 4 दिन के लिए 9 ट्रेनें रद्द: यहां सेक्शन पर पावर ब्लॉक, जानिए कब से कब तक नहीं चलेंगी गाड़ियां

9 trains running from Chhattisgarh cancelled for 4 days: रेलवे ने एक बार फिर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के चलते छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें मेमू और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं जो 16 जनवरी से 19 जनवरी तक रद्द रहेंगी।

इस दौरान रायपुर रेल मंडल के बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए गर्डर लॉन्चिंग का काम किया जाएगा। ट्रेनों के रद्द होने से रायपुर से बिलासपुर, कोरबा, जूनागढ़ जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है।

9 trains running from Chhattisgarh cancelled for 4 days

इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का चलेगा काम

9 trains running from Chhattisgarh cancelled for 4 days: रेलवे प्रशासन का कहना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ-साथ साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में नई परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इन कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। काम पूरा होने के बाद इससे रेल यात्रियों की सुविधाएं बढ़ जाएंगी।

9 trains running from Chhattisgarh cancelled for 4 days: बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन पर पावर ब्लॉक गर्डर लॉन्चिंग कार्य के लिए 16, 17 और 18 जनवरी को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

9 trains running from Chhattisgarh cancelled for 4 days

गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू बिलासपुर तक चलेगी

16 जनवरी को ट्रेन क्रमांक 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.

रद्द होने वाली गाड़ियां

16 जनवरी को 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल।
16 जनवरी को 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल।
16 जनवरी को 68733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमू स्पेशल।
16 और 17 जनवरी को 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल।
17 जनवरी को 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल।
18 जनवरी को 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल।
18 जनवरी को 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल।
19 जनवरी को 58208 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल।
19 जनवरी को 58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button