MP में सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत: टैंकर-जीप की टक्कर, 12 घायल, मुंडन संस्कार के लिए मैहर जा रहे थे रिश्तेदार

9 people died in MP Sidhi tanker-jeep collision: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में टैंकर और जीप की टक्कर में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। 12 घायलों में से 7 की हालत गंभीर है।
हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ। मृतकों में पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। घायलों में 6 बच्चे भी हैं। गंभीर रूप से घायलों को रीवा मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है, बाकी को सीधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तूफान जीप में 21 लोग सवार थे सभी रिश्तेदार
डीएसपी गायत्री तिवारी ने बताया- राजमणि साहू अपनी बेटी का मुंडन संस्कार कराने मैहर के झोखो जा रहे थे। उनके ससुराल पक्ष के परिजन भी साथ थे। टैंकर सीधी से बहरी जा रहा था। रात करीब 2.30 बजे दोनों वाहन उपनी पेट्रोल पंप के पास आमने-सामने टकरा गए। मामले की जांच की जा रही है।
परिवार के सदस्य श्याम बिहारी साहू ने बताया-
हम रात को मैहर के लिए निकले थे। ड्राइवर ने उपनी पेट्रोल पंप पर डीजल भराया था। इसके कुछ देर बाद ही यह हादसा हो गया।
हादसे में इनकी गई जान
- कुंजलाल साहू पिता लखपत साहू, उम्र 32 वर्ष, निवासी पड़रिया थाना बहरी जिला सीधी
- एतवरिया साहू पति राजमन साहू, उम्र 48 वर्ष, निवासी पड़रिया थाना बहरी जिला सीधी
- गंगा साहू पिता सहदेव साहू, उम्र 60 वर्ष, निवासी अमिलिया, सीधी
- एतवरिया साहू पति दीनदयाल साहू, उम्र 50 वर्ष, निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी
- सुखरजुआ पति श्यामलाल साहू, उम्र 34 वर्ष, निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी
- फूलकली साहू पति तीरथ साहू, उम्र 50 वर्ष, निवासी देवरी जिला सीधी
- सुशीला साहू पति लालमन साहू, उम्र 40 वर्ष, निवासी देवरी जिला सीधी
- शिवकुमार साहू पिता राजमणि साहू, उम्र 28 वर्ष, निवासी पड़रिया थाना बहरी जिला सीधी
- एक अन्य की पहचान नहीं हो सकी है
घायलों में 6 बच्चे शामिल
- ज्योति साहू पुत्री संतोष साहू, उम्र 08 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
- संध्या साहू पुत्री कुंजलाल साहू, उम्र 07 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
- ममता साहू पति कुंजलाल साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
- संतोष साहू पिता राजमणि साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
- शिवम साहू पिता संतोष साहू, उम्र 08 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
- सुरेंद्र साहू पिता संतोष साहू, उम्र 12 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
- शिवनारायण साहू पिता राजमणि साहू, उम्र 23 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
- आरती साहू पति शिवनारायण साहू, उम्र 23 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
- सरस्वती साहू पुत्री शिवशंकर साहू, उम्र 07 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
- नीरज साहू पिता रामेश्वर साहू, उम्र 28 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
- सौरव साहू पिता शिवशंकर साहू, उम्र 03 वर्ष, निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी
- शिवशंकर साहू पिता दीनदयाल साहू, उम्र 32 वर्ष, निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी
- ड्राइवर- प्रदीप साहू पिता राममिलन साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी पराई कर्थुआ थाना चितरंगी जिला सिंगरौली
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS