ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशशिक्षास्लाइडर

MP के 89 हजार विद्यार्थियों को मिले लैपटॉप: CM ने कहा- हर किसी के जीवन में पेपर प्रयास जरूरी, छात्रों ने कहा- लैपटॉप से ​​पढ़ाई में मिलेगी मदद

89 thousand students of MP got laptops: मध्य प्रदेश में 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले 89 हजार 710 विद्यार्थियों को लैपटॉप मिले हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित प्रशासन अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में नरसिंहपुर की गीता लोधी को पहला लैपटॉप सौंपा। शेष विद्यार्थियों के बैंक खातों में 25-25 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की गई।

इस दौरान सीएम ने विद्यार्थियों से बात भी की। 98 प्रतिशत अंक लाने वाली नरसिंहपुर के एक निजी स्कूल की गीता लोधी ने कहा- आज के दौर में इंटरनेट बहुत जरूरी है। यह लैपटॉप पढ़ाई में काफी मदद करेगा। गीता ने कहा- मेरे परिवार में यह पहला लैपटॉप है। मेरा बड़ा भाई मैनिट से इंजीनियरिंग कर रहा है। उसके पास लैपटॉप नहीं है।

इस पर सीएम ने मजाकिया अंदाज में कहा- दोनों भाई-बहन को लैपटॉप बांट लेना चाहिए। लड़ाई नहीं करनी चाहिए। सीएम ने कहा-काग चेष्टा हर किसी के जीवन में महत्वपूर्ण है। काग चेष्टा, वाको ध्यानम्…इस श्लोक में संशोधन की जरूरत है। इसमें छात्र की जगह नेता-अधिकारी होना चाहिए।

सीएम ने पूछा- क्या आप नेता नहीं बनना चाहते?

दमोह की मोनिका साहू ने कहा- मैंने प्रदेश में 5वीं रैंक हासिल की है। मैं आईएएस बनना चाहती हूं। इस पर सीएम ने कहा- क्या आप नेता नहीं बनना चाहते? तब सभी छात्र मुस्कुराने लगे।

भोपाल से आए छात्र प्रशांत राजपूत ने कहा- मेरे पिता की बंसल अस्पताल के सामने चाय की दुकान है। मां गृहिणी हैं। लैपटॉप मिलने के बाद मैं अच्छे से पढ़ाई कर सकूंगा। वहीं मुरैना की स्नेहा त्यागी ने कहा- अब मुझे यूपीएससी की तैयारी करनी है। लैपटॉप से ​​काफी मदद मिलेगी।

सीएम ने पूछा- आप हमें कब से जानते हैं? तो स्नेहा ने कहा- मुझे एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में आपसे 50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप मिली थी।

छात्र ने कहा- मुझे विश्वास था कि लैपटॉप मिलेगा

दूसरी ओर जय जाट ने कहा- मुझे लैपटॉप के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा लेकिन मुझे विश्वास था कि जरूर मिलेगा। मेरे पिता पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। मैं आयकर विभाग में अधिकारी बनना चाहता हूं। भोपाल के पुष्पेंद्र राजपूत ने कहा- मेरे पास लैपटॉप नहीं था, इसलिए खरीदा। अब जब पैसे मिलेंगे, तो चुका दूंगा।

तकनीक की ताकत से संकटों का समाधान निकालें

सीएम यादव ने कहा- आज इलेक्ट्रॉनिक्स, गूगल और इनोवेशन का जमाना है। इजरायल ने तमाम मुश्किलों के बीच तकनीक की ताकत से समाधान निकाला। मोबाइल और टेलीपेजर जैसी तकनीक का इस्तेमाल कर वहां बम भी बनाए गए। हालांकि, मैं यह नहीं कहूंगा कि आपको ऐसा करना चाहिए। ध्यान रहे कि इजरायल ने अपने सभी संकटों का समाधान तकनीक से निकाला। आपको भी ऐसा ही करना चाहिए।

जीवन में शिक्षा और स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण

स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा- जिस सरकार की प्राथमिकता शिक्षा और स्वास्थ्य होती है, वह सबसे संवेदनशील मानी जाती है। 15 दिन पहले 8 हजार बच्चों को पेट्रोल और ई-स्कूटी दी गई। आज लैपटॉप दिए जा रहे हैं। हमारी सरकार बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है।

5 फरवरी को बांटी गई थी स्कूटी

इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाली 7,900 छात्राओं को मुफ्त स्कूटी दी थी। यह कार्यक्रम 5 फरवरी को भोपाल में आयोजित किया गया था। उस समय मुख्यमंत्री ने कहा था कि सरकार मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा था कि जल्द ही लैपटॉप भी दिए जाएंगे।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button