

कांग्रेस के दिग्गज नेता संदीप दीक्षित
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन के दूसरे दिन 25 फरवरी को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस के दिग्गज नेता संदीप दीक्षित ने अधिवेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी संविधान में संशोधन के प्रस्ताव से नए स्तरों पर कांग्रेस कमेटियां बनेंगी। इससे ग्राम पंचायत और मोहल्ला स्तर पर भी नई-नई कमेटियां बनेंगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के संविधान संशोधन से देशभर में अच्छा मैसेज गया है। वहीं कांग्रेस वर्किंग कमेटी में आरक्षण के सवाल पर कहा कि आरक्षण से अल्पसंख्यक, महिला, एसटी, एससी ,ओबीसी आदि वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। भविष्य में और तेजी से पार्टी मजबूत होगी।
‘कांग्रेस में कुछ कमजोरियां थीं, जिसकी वजह से हम हारे’
अमर उजाला डॉट कॉम से खास बातचीत में कांग्रेस के चार राज्यों से दो राज्यों में सिमटने के सवाल पर गलती स्वीकार करते हुए कहा कि हम में (कांग्रेस) में कुछ कमजोरियां रही होंगी, जिसकी वजह से हम 4 से 2 राज्यों में सिमट गए। कुछ गलतियां रही होंगी। लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है, जिसकी वजह से हम इन राज्यों में हारे। वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ मॉडल की जमकर तारीफ की। कहा, यहां की सरकार बेहतर काम कर रही है। हर जगह योजनाओं को बेहतर ढंग से प्रचार-प्रसार किया गया है।