छत्तीसगढ़स्लाइडर

85th Congress convention 2023: कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक खत्म, नहीं होगा CWC का चुनाव

विस्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन शुरू हो गया है। अधिवेशन स्थल के पास कन्वेंशन हॉल में दो घंटे तक चली कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई है। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 45 सदस्य मौजूद रहे।

मनोनयन का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष को : जयराम रमेश

इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि CWC का चुनाव नहीं होगा। जो सदस्य बनेंगे, उन्हें पार्टी अध्यक्ष खड़गे मनोनीत करेंगे। इसके साथ ही पार्टी संविधान में संशोधन, पार्टी अध्यक्ष को नियुक्ति के संबंध में अधिकार देना। वहीं स्टीयरिंग कमेटी से चुनावों पर असर होगा, तो क्या होगा और नहीं होगा तो क्या हो सकता है आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। स्टीयरिंग कमेटी की बैठक के बाद बैठक कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस संगठन में पदों के मनोनयन का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिया गया है। पार्टी संविधान के 16 प्रावधानों और 32 नियमों में संशोधन किया जाएगा।

शाम को 6 प्रस्तावों पर चर्चा

उन्होंने बताया कि आज शाम को सब्जेक्ट कमेटी की बैठक होगी। बैठक में 6 प्रस्तावों पर चर्चा होगी। उस पर विचार होगा। फिर उसे मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद 25 और 26 फरवरी को इस पर चर्चा होगी। 25 फरवरी को सुबह साढ़े दस बजे प्रीलिमिनरी सेशन को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संबोधित करेंगे। इसके बाद 11 या 11.15 बजे पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को सेशन को संबोधित करेंगी।

इस वजह से चुनाव नहीं कराने का निर्णय

पत्रकारों से चर्चा में जयराम रमेश ने कहा है कि CWC की बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी राय दी है। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष को कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार दिया जाए। प्रीलिमिनरी सेशन में पार्टी के संविधान में बड़े महत्वपूर्ण संशोधन का प्रस्ताव है। पार्टी के संविधान में संशोधन का प्रस्ताव है। करीब 16 प्रावधानों में संशोधन किया जा रहा है। 32 नियमों में संशोधन का प्रस्ताव है। सब्जेक्ट कमेटी में विचार होगा। 

इन वर्गों को मिलेगा प्रतिनिधित्व

उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी में दलित, युवाओं, महिलाओं, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, ओबीसी का प्रतिनिधित्व मिले। ये पार्टी के संशोधन में सुनिश्चित होगा। इन सब विषयों पर सब्जेक्ट कमेटी में फैसला होगा। इसके बाद सब्जेक्ट कमेटी प्रस्तावों को मंजूरी देगी।

पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को स्थान का प्रस्ताव

उन्होंने कहा कि सब्जेक्ट कमेटी जिन नियमों और प्रावधानों पर मंजूरी देगी, उसमें कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों को वर्किंग कमेटी में स्थान देना सबसे महत्वपूर्ण है। यह संशोधन हम लाएंगे। इस पर प्रीलिमिनरी में चर्चा होगी।

 

अधिवेशन स्थल पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के नवा रायपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत अन्य सदस्यों का राजकीय पटका पहनाकर सम्मान किया।

 

दोपहर 2 बजे से ज्यादा समय तक स्टीयरिंग कमेटी की बैठक चली। इसके बाद महासचिव केसी वेणुगोपाल और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश प्रेसवार्ता को संबोधित किया। 

 

 

 

Source link

Show More
Back to top button