छत्तीसगढ़स्लाइडर

कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन: दिल्ली पुलिस ने पवन खेड़ा को रायपुर आने से रोका, मौके पर जमकर नारेबाजी

दिल्ली पुलिस ने पवन खेड़ा को रायपुर आने से रोका, जमकर नारेबाजी

दिल्ली पुलिस ने पवन खेड़ा को रायपुर आने से रोका, जमकर नारेबाजी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में 24 से 26 फरवरी को होने वाले कांग्रेस के 85वें  राष्ट्रीय महाधिवेशन के लिए दिल्ली से रायपुर आ रहे कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका। इसके बाद कांग्रेसियों और पुलिस ने काफी बहस हुई। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, सुरजेवाला समेत कई कांग्रेसी नेता हवाईअड्डे पर मौजूद हैं। सभी रोके जाने पर विरोध कर रहे हैं। पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है। कांग्रेसियों का कहना है कि कांग्रेस के अधिवेशन को बाधित करने के लिए मोदी सरकार का एक और प्रयास है। 

मामले में पवन खेड़ा ने कहा कि मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है। जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं। फिर कहा गया- आपसे DCP मिलेंगे मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं। नियम-कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है।

Source link

Show More
Back to top button