Madhya Pradesh: इंदौर पुलिस को बड़ी कामयाबी, सरफराज को किया अरेस्ट, पाकिस्तान-चीन से ली थी ट्रेनिंग
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल चंदन नगर से पुलिस ने एक संदिग्ध आतंकी सरफराज मेमन (Sarfaraz Memon) को धर दबोचा गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) की गुप्त सूचना के आधार पर इंदौर पुलिस और इंटेलिजेंस ने इस आतंकी को हिरासत में लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरफराज मेमन पाकिस्तान और चीन से ट्रेनिंग लेकर भारत पहुंचा। इसके साथ ही ऐसे भी खबर है कि सरफराज भारत में बड़ा हमला करने की फिराक में था। वो मुंबई में दहलाने की कोशिश में था। फिलहाल NIA और महाराष्ट्र एटीएस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आतंकी सरफराज मेमन को हिरासत में लिए जाने की खुद जानकारी दी है।
नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा करते हुए बताया, NIA के इनपुट के आधार पर इंदौर पुलिस ने सरफराज मेमन को हिरासत में लिया है। ये मध्य प्रदेश है यहां कोई भी संदिग्ध व्यक्ति इस तरह की गतिविधियों में सलिप्त रहेगा। उसको पुलिस नहीं छोड़ेगी। पुलिस पूरे मामले की जांच गंभीरता से कर रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
NIA के इनपुट के आधार पर इंदौर पुलिस ने
सरफराज मेमन को हिरासत में लिया है। पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।शांति के टापू मध्यप्रदेश में कानून का राज है और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा। pic.twitter.com/kO8MidWUiM
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 28, 2023
एनआई की तरफ से संदिग्ध आतंकी मेमन की जानकारी मिलने के बाद से इंदौर की क्राइम ब्रांच और आईबी की टीम लगातार इस बात को लेकर अलर्ट पर थी। उसका आधार कार्ड चंदन नगर का बना हुआ है। इसी आधार पर पुलिस नेपहले उसके परिवार वालों को हिरासत में लिया। इसके बाद सरफराज को हिरासत में लिया।
इसी बीच खबर है कि अब महाराष्ट्र एटीएस इंदौर पहुंच गई है। बता दें कि अब इस पूरे मामले में महाराष्ट्र एटीएस संदिग्ध आतंकी से पूछताछ करेगी। इसके साथ ही सरफराज से इस बात की जानकारी लेगी कि आखिर उसे चीन और पाकिस्तान से उसे भारत किसने भेजा था और किस तरह की ट्रेनिंग उसे दी गई थी। साथ ही साथ मुंबई में क्या साजिश रचने वाला था।
#MP के इंदौर से हिरासत में लिया गया संदिग्ध सरफ़राज़ मेमन, देशभर की पुलिस को थी मेमन की तलाश, #NIA और महाराष्ट्र #ATS करेगी पूछताछ.#SarfarazMemon #IndoreNews #MPPolice #MaharashtraPolice @AnkitaOmDubey @theanupamajha @imvivekgupta @ManojSharmaBpl pic.twitter.com/91f0PZzOQP
— News18 India (@News18India) February 28, 2023