देश - विदेशस्लाइडर

Manish Sisodia Arrested: शराब घोटाले में बढ़ी सिसोदिया की मुश्किलें, 4 मार्च तक CBI रिमांड में रहेंगे डिप्टी सीएम

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर गिरफ्तार हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की राजनीति का पारा अपने चरम पर पहुंच चुका है। आप और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है। आप का  आरोप है कि बीजेपी ने साजिशन सिसोदिया को फंसाया है। उधर , बीजेपी का कहना है कि सिसोदिया को अपने किए की सजा मिल रही है। बता दें कि बीते रविवार को आठ घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई का कहना है कि सिसोदिया कई सवालों के जवाब नहीं दे पाए, जिसे देखते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, सीबीआई ने यह भी आरोप लगाया है कि सिसोदिया ने मामले से जुड़े कई सबूतों को नष्ट किया है। जिसे देखते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि सीबीआई अधिकारी सिसोदिया को गिरफ्तार करने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन राजनीतिक आकाओं के दबाव के आगे सीबीआई को झुकना पड़ा , जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। लेकिन, हम बीजेपी की तानाशाही के खिलाफ लड़ते रहेंगे। वहीं, सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। हालांकि, पुलिस की ओर से बार-बार चेताया जा रहा है। पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि धारा 144 लागू की गई है, लिहाजा किसी को भी माइक का इस्तेमाल या विरोध प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी गई है। लेकिन, इसके बावजूद भी  आप कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है।

सिसोदिया को हिरासत में भेजा गया

लंबी जिरह के बाद नई शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पांच दिनों तक यानी की आगामी 4  मार्च तक सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया है।

Source link

Show More
Back to top button