Manish Sisodia Arrested: इधर सलाखों के पीछे पहुंचे सिसोदिया, उधर केजरीवाल ने CBI अफसरों को लेकर किया दे दावा
नई दिल्ली। शराब घोटाले केस में सीबीआई ने रविवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें 7.20 बजे गिरफ्तार किया। इसके बाद आज मनीष सिसोदिया को दोपहर 2 बजे के बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं सिसोदिया के गिरफ्तारी के बाद से राजधानी में लगातार सियासत गर्म है। शराब घोटाले में सीबीआई द्वारा सिसोदिया पर हुए एक्शन को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने सामने आ गई है। एक तरफ जहां आप पार्टी मनीष सिसोदिया को मामले में बेकसूर बता रही है और मोदी सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगा रही है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा सिसोदिया की गिरफ्तार पर केजरीवाल पर हमला बोल रही है। इसी बीच दिल्ली के सीएम और आप संयोजक केजरीवाल ने डिप्टी सीएम सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा दावा किया है।
दरअसल सोमवार को सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर दावा कि सीबीआई के अधिकांश अफसर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा, लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव इतना ज्यादा था कि उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं की बात माननी पड़ी।” वहीं केजरीवाल के इस दावे पर अब सियासत भी तेज हो गई है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल के इन दावों पर पलटवार किया है।
I am told that most CBI officers were against Manish’s arrest. All of them have huge respect for him and there is no evidence against him. But the political pressure to arrest him was so high that they had to obey their political masters
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 27, 2023
केजरीवाल के दावों पर मनोज तिवारी का पलटवार-
मनोज तिवारी ने आप संयोजक केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए लिखा, ”ऐसी फेक न्यूज़ आपने आईबी को लेकर गुजरात में भी फैलायी थी.. अब सब जानते हैं कि आप जो लिखते और बोलते है वो सब मनगढ़ंत होता है .. क़ानून को काम करने दो, शराब मंत्री के शराब घोटाले पर जांच की आंच जल्द आगे भी बढ़ेगी, ये ही आपका भी डर है ना।”
ऐसी फेक न्यूज़ आपने आईबी को ले कर गुजरात में भी फैलायी थी.. अब सब जानते हैं कि आप जो लिखते और बोलते है वो सब मनगढ़ंत होता है .. क़ानून को काम करने दो, शराब मंत्री के शराब घोटाले पर जाँच की आँच जल्द आगे भी बड़ेगी, ये ही आपका भी डर है ना
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) February 27, 2023
सांसद @ManojTiwariMP जी का दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी को करारा जवाब 🙏 pic.twitter.com/3pUbMaPhvc
— Office Of Manoj Tiwari🇮🇳 (@ManojTiwariOffc) February 27, 2023