Abhinandan Varthaman: जब सोशल मीडिया पर उड़ा था महावीर अभिनंदन वर्धमान के ‘चाय शानदार है’ का मजाक,जानें क्या है इसके पीछे की कहानी
नई दिल्ली। शायद ही कोई महावीर सैनिक अभिनंदन वर्धमान को नहीं जानता हो। सैनिक का पराक्रम ही ऐसा रहा है कि इतिहास में उनका नाम हमेशा याद किया जाएगा। बीते कल ही भारत सरकार और हमारे देश की सेना ने मिलकर साल 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम देकर पाकिस्तानी के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था, जिसके एक दिन बाद ही यानी आज ही के दिन ने मिग-21 लड़ाकू विमान को उड़ाने वाले महावीर सैनिक अभिनंदन वर्धमान को पाक ने बंधक बना लिया। हालांकि कुछ ही समय बाद पाक ने भारत के दबाव में आकर सैनिक को छोड़ दिया था लेकिन वीडियो जारी कर भारत की इमेज खराब करने की कोशिश की थी।
जारी किया था वीडियो
दरअसल आज के दिन मिग-21 लड़ाकू विमान को उड़ाने वाले महावीर सैनिक अभिनंदन वर्धमान को पाक ने बंधक बना लिया था। भारत सरकार ने सैनिक को जल्द से जल्द छोड़ने की चेतावनी भी दी थी लेकिन फिर भी वर्धमान के साथ वहां सही व्यवहार नहीं हुआ था। दरअसल पाकिस्तान ने एक वीडियो जारी किया था जोकि कि अभिनंदन का था। वीडियो में अभिनंदन पाकिस्तानी की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि” मैं अपने देश भारत वापस आने की बात पर कायम हूं, हालांकि पाकिस्तानी आर्मी और अधिकारी मेरा अच्छे से ख्याल रख रहे हैं।
मुझे कप्तान ने भीड़ से बचाया, सैनिकों से बचाया और भी अधिकारियों के पास ले आया। मुझे उम्मीद है कि हमारी सेना भी पाकिस्तानी से ऐसा भी व्यवहार करेगी। मैं पाकिस्तानी सेना के इस व्यवहार से बहुत प्रभावित हूं। वीडियो में अभिनंदन से पूछा गया कि चाय कैसी है। उन्होंने कहा था- चाय बहुत शानदार है।
Ye tu “Tea is Fantastic” hogya – @HussainTallat12 #QalandarHum #HBLPSL8 pic.twitter.com/fVzjKIq0ks
— Lahore Qalandars (@lahoreqalandars) February 16, 2023
PSL टीम ने भी उड़ाया था मजाक
वीडियो सामने आने के बाद पाक यूजर्स ने चाय शानदार है को लेकर बहुत मजाक बनाया था। सोशल मीडिया पर मीम्स तक वायरल हुए थे। वीडियो देखकर साफ कहा जा रहा है कि अभिनंदन किसी दबाव में ये कह रहे हैं। हाल ही में PSL की टीम लाहौर ने भी बालाकोट एयर स्ट्राइक का मजाक बनाया था। उन्होंने ऑलराउंडर मोहम्मद हुसैन तलत की चाय पीती फोटो शेयर कर लिखा- चाय शानदार हैं”