छत्तीसगढ़स्लाइडर

पटवारियों का थोक में तबादला: लंबे समय से पदस्थ 71 पटवारी किए गए इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पटवारियों का थोक में तबादला हुआ है. कलेक्टर रजत बंसल ने लंबे समय से पदस्थ 71 पटवारियों का स्थानांतरण कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार जगदलपुर तहसील के कालीपुर में सत्यनारायण सेठिया का स्थानांतरण करकापाल, रापर्टी रमैया का कलचा से परपा, गुप्तेश्वर जोशी का परपा से कलचा, हेमन्त नेताम का बड़े कवाली से चोकावाड़ा, देवेंद्र सिंह ठाकुर का चोकावाड़ा से कालीपुर और कमल सिंह कश्यप का कोहकापाल से बड़े कवाली ट्रांसफर हुआ है.

इसके अलावा रमेश पाणिग्राही का करकापाल से कोहकापाल, तोकापाल तहसील के घाट धनोरा में पदस्थ अनिल मिश्रा का स्थानांतरण बड़े पाराकोट, निशिता शिवाना का पोटानार से कुरेंगा, भोलेनाथ साहा का साकरगांव से घाट धनोरा, कुमारी नेहा कोर्राम का कुरेंगा से पोटानार, सूरज कुमार नाग का बड़े पाराकोट से बस्तर तहसील के इच्छापुर, पवन कुमार साहू का स्थानांतरण दरभा तहसील के डिलमिली से अलवा, बलराम सेठिया का अलवा से डिलमिली, मनोज कुमार ध्रुव का चितापुर से मावलीपदर, कुमारी अंजना ध्रुव का नेगानार से छिंदबहार, आशीष सुता का लेंड्रा से चिंगपाल और रामधार कचलाम का छिंदबहार से नेगानार तबादला हुआ है.

वहीं हेमलता सलाम का चिंगपाल से लेंड्रा, गिरीश कोड़ोपी का केलाउर से चंद्रगिरि, नरेन्द्र मंडावी का चंद्रगिरि से पखनार, गणेश सलाम का मावलीपदर से चितापुर, अनिल बघेल का पखनार से जगदलपुर तहसील के नेतानार, बस्तर तहसील के नंदपुरा में पदस्थ इंद्रकुमार बघेल का स्थानांतरण छुरावंड, रामदास मरकाम का सोरगांव से चपका, रामलाल साहनी का तुरपुरा से सोनारपाल, सुनील कश्यप का केशरपाल से कुम्हली, पद्मनाथ पांडेय का भानपुरी से कावड़गांव, रामूराम कश्यप का चमिया से करनदोला, आनंद कश्यप का घोटिया से भैंसगांव, कुमारी पिंकी नाग का भैंसगांव से कुड़कानार, कुमारी रेणुका नागेश का बड़े चकवा से दुबे उमरगांव, जानकी बघेल का बोड़नपाल से बड़े चकवा और भागचंद कश्यप का इच्छापुर से बस्तर में हुआ है

कुमारी सविता मरकाम का दुबे उमरगांव से बोड़नपाल, कुमारी अर्चना तिर्की का घाट लोहंगा से महुपाल बरई, तुलेश्वर कश्यप का रतेंगा से घोटिया, लोहंडीगुड़ा तहसील के बिन्ता में पदस्थ नीलम कुमार कश्यप का स्थानांतरण उसरीबेड़ा, शेष नारायण सिंह का तोयर से मांदर, कुमारी सुभद्रा बघेल का मांदर से छिंदगांव, नरेश कुमार मांझी का चित्रकोट से बिन्ता, सोमेश कुमार नागेश का उसरीबेड़ा से बड़ाजी, कुलेन्द्र सिंह ध्रुव का छिंदगांव से तोयर, अनिल कुमार बघेल का बड़ाजी से चित्रकोट, चन्द्रिका नेताम का टाकरागुड़ा से दाबपाल, आरती कोवाची का दाबपाल से टाकरागुड़ा, बकावण्ड तहसील के मारेंगा में पदस्थ रोहित बघेल का फरसीगांव, चेरसिंह बघेल का मरेठा से पंडानार, प्रभा एक्का का चिउरगांव से मंगनार, रितेश कश्यप का बड़े देवड़ा से करपावंड.

पद्मा कश्यप का मंगनार से चिउरगांव, पुरुषोत्तम पाणिग्राही का बोरिगांव से बजावंड, आशा महापात्र का मूली से किंजोली, गजेंद्र बघेल का किंजोली से मूली, भरतलाल पटेल का पंडानार से मरेठा, विनोद जोशी का मोंगरापाल से बनियागांव, शुभम ठाकुर का कचनार से तारापुर, क्षरी टंकेश्वर देवांगन का छोटे देवड़ा से उलनार, घनश्याम देवांगन का राजनगर से छोटे देवड़ा, सुरेश सिंह का बजावंड से बोरिगांव, शोभाराम कुंवर का उलनार से राजनगर, शंकर सिंह कश्यप का तारापुर से कचनार, उदयभान सिंह का बनियागांव से गारेंगा, कुमारी सावित्री बघेल का गुमडेल से मालगांव, कुमारी रविकिरण कुंजाम का मालगांव से गुमड़ेल, प्रदीप कामड़े का संतोषा से छिंदगांव, बास्तानार तहसील के लालागुड़ा में पदस्थ कन्हैया लाल दीवान का स्थानांतरण कुम्हार साडरा, धनेश्वर सोरी का बास्तानार से कोडेनार, इकबाल खान का कुम्हार साडरा से लालागुड़ा, कुमारी रीना कश्यप का छोटे कलेपाल से बास्तानार, रघुनाथ सेठिया का छोटे किलेपाल से कोडेनार स्थानांतरण किया गया है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button