MP में 60 लाख विद्यार्थियों को आज मिलेगी छात्रवृत्ति: CM मोहन यादव सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे ₹332 करोड़
60 lakh students in MP will get scholarship today: मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग की एकीकृत छात्रवृत्ति योजना के तहत शनिवार को पहले चरण में 60 लाख विद्यार्थियों को 332 करोड़ रुपए मिलेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव मऊगंज जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से यह राशि ट्रांसफर करेंगे। राशि सीधे विद्यार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी।
इधर, स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए नियमित शिक्षकों के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस प्रक्रिया को इसी माह पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। 6 विभागों की करीब 20 छात्रवृत्तियां दी जा रही हैं प्रदेश में समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के तहत एकीकृत छात्रवृत्ति योजना लागू की गई है, जिसका क्रियान्वयन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है।
जिन विभागों की छात्रवृत्ति ट्रांसफर की जाएगी, उनमें स्कूल शिक्षा के अलावा अनुसूचित जाति कल्याण, जनजाति कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा सामाजिक न्याय विभाग शामिल हैं। एकीकृत छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को वर्तमान में शिक्षा पोर्टल के माध्यम से 6 विभागों की लगभग 20 प्रकार की छात्रवृत्तियां स्वीकृत की जा रही हैं।
छात्रवृत्ति योजना में समग्र यूनिक आईडी के आधार पर प्रत्येक विद्यार्थी का नाम उसके विद्यालय के कोड के साथ मैपिंग कर कक्षावार, विद्यालयवार ऑनलाइन नामांकन की व्यवस्था शिक्षा पोर्टल एनआईसी के माध्यम से तैयार की गई है।
इसी माह अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था
प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में नियमित शिक्षकों के अभाव में शैक्षणिक व्यवस्था के संचालन के लिए अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में अधिकांश विद्यालयों में पूर्व से कार्यरत एवं विद्यालय विकल्प चयन के माध्यम से अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने दिसंबर माह में होने वाली रिक्तियों पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के लिए निर्देश जारी किए हैं।
अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के लिए विकासखंड पैनल की मेरिट सूची जीएफएमएस पोर्टल पर विद्यालय प्रभारी के लॉगिन पर उपलब्ध करा दी गई है। इस सूची के आधार पर अतिथि शिक्षकों के आवेदन को प्राथमिकता के आधार पर उसी विद्यालय में बुलाया जा सकेगा।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS