
6 devotees from CG going to Kumbh died: सोनभद्र में तेज रफ्तार क्रेटा कार और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के वक्त कार सवार संगम स्नान के लिए महाकुंभ जा रहे थे। मरने वाले छत्तीसगढ़ के हैं।
हादसा रविवार देर शाम वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे-5ए पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली इलाके में हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार उछलकर पास के घर में जा घुसी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
6 devotees from CG going to Kumbh died: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शवों को कार से बाहर निकाला गया।
6 devotees from CG going to Kumbh died: घायलों को एंबुलेंस से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में घायल 2 महिलाओं और एक पुरुष की हालत गंभीर है।
6 devotees from CG going to Kumbh died: घटना की सूचना मिलते ही एसपी और डीएम मौके के लिए रवाना हो गए। उपजिला मजिस्ट्रेट जिला अस्पताल में घायलों की देखभाल में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि कार सवार छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। वे बसंत पंचमी के स्नान के लिए महाकुंभ जा रहे थे।
6 devotees from CG going to Kumbh died: हादसे के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से उत्तर प्रदेश के हाथीनाला के पास एक अनियंत्रित ट्रेलर ने वाराणसी जा रही क्रेटा को टक्कर मार दी।
6 devotees from CG going to Kumbh died: दूसरे ट्रक का चालक कुचल गया। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में बलरामपुर का हेड कांस्टेबल भी शामिल है। जानकारी के अनुसार क्रेटा संख्या सीजी 15 ईबी 4141 में सात लोग रामानुजगंज से बलरामपुर वाराणसी जा रहे थे।
6 devotees from CG going to Kumbh died: रविवार देर शाम करीब सात बजे रानीताली में अनियंत्रित ट्रेक ने क्रेटा को टक्कर मार दी। क्रेटा को टक्कर मारने के बाद ट्रेक ने चाय पीने उतरे एक ट्रक के चालक को भी टक्कर मार दी। एक मकान से टकराने के बाद कार रुक गई। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
छह की मौके पर ही मौत
6 devotees from CG going to Kumbh died: हादसे में क्रेटा सवार सनाउल्लाह खलीफा पुत्र असलम खलीफा (40) निवासी रामानुजगंज छत्तीसगढ़, 45 वर्षीय रवि मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर (45), ट्रक चालक उमाशंकर पटेल उर्फ गुड्डू पुत्र स्व. बनारसी पटेल (40) निवासी ग्राम मदनपुरा थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर समेत तीन अन्य लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
6 devotees from CG going to Kumbh died: रवि मिश्रा के बेटे की भी हादसे में मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी उर्षा मिश्रा (38) गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी घायलों को वाहन से निकालकर हाथीनाला पीआरवी और एंबुलेंस से भेजा गया। सभी मृतकों के शवों को दुद्धी अस्पताल भेजा गया है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS