जंगल में मिला 52 किलो सोना, 10 करोड़ कैश: रात 2 बजे 100 पुलिसकर्मियों और आयकर विभाग की 30 गाड़ियों ने मारा छापा
52 kg gold and 10 crore cash found in Mendori forest in Bhopal: मध्य प्रदेश में रियल एस्टेट कारोबारियों पर छापेमारी के बीच आयकर विभाग (आईटी) ने भोपाल के मेंडोरी के जंगल से 52 किलो सोना बरामद किया है। इसकी कीमत करीब 40 करोड़ 47 लाख रुपए आंकी गई है। सोना एक कार में भरा हुआ था। टीम को 10 करोड़ रुपए नकद भी मिले हैं।
अधिकारियों को शक है कि सोना उन रियल एस्टेट कारोबारियों से जुड़ा है, जिनके यहां छापेमारी की गई है। सोने को कार में भरकर प्रदेश से बाहर ले जाने की योजना थी। पिछले तीन दिनों से बिल्डरों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के दौरान आईटी टीम को इसके सुराग मिले। मेंडोरी में सोना जब्त करने के दौरान आयकर अधिकारियों ने 100 पुलिसकर्मियों और 30 वाहनों के काफिले के साथ छापेमारी की।
टीम गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे यहां पहुंची। सोने से लदी गाड़ी निकल पाती, उससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया। बता दें, दो दिन पहले 18 दिसंबर को आयकर विभाग ने भोपाल और इंदौर में त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इनमें सबसे ज्यादा 49 ठिकाने भोपाल के थे। इनमें नीलबड़, मेंडोरी और मेंडोरा जैसे इलाके शामिल थे जो आईएएस, आईपीएस और राजनेताओं के पसंदीदा हैं।
अधिकारी पता लगा रहे सोना किसका है
राजधानी के मेंडोरी इलाके से आयकर अधिकारियों की टीम द्वारा जब्त किया गया 52 किलो सोना एक कार में लोड कर ठिकाने लगाने की तैयारी में था। आयकर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम अब पता लगा रही है कि यह सोना किसका है और कहां ले जाया जा रहा था? अभी तक इसका किसी से सीधा संबंध नहीं सामने आया है।
इसके परिवहन विभाग से जुड़े होने की भी संभावना
इस बीच, लोकायुक्त टीम ने गुरुवार सुबह भोपाल में अरेरा कॉलोनी स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर पर छापा मारा। यहां से 1.15 करोड़ रुपए नकद, आधा किलो सोना, करीब 50 लाख रुपए कीमत के हीरे और सोने के जेवरात और चांदी की सिल्लियां और संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए। शर्मा के दफ्तर से 1.70 करोड़ रुपए नकद और संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए।
आयकर विभाग को इस मामले में पूर्व मुख्य सचिव के अलावा प्रमुख सचिव स्तर के कुछ अफसरों की संलिप्तता का शक है। आयकर विभाग में पिछले कुछ महीनों में नए अफसरों की पदस्थापना हुई है। इसके बाद मध्य प्रदेश में बड़ी कार्रवाई हुई है। नए अफसरों की टीम कुछ और बड़े खुलासे करने जा रही है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS