जुर्मस्लाइडर

डकैत का खात्माः मुठभेड़ में मारा गया 5 लाख का इनामी डकैत, मध्य प्रदेश से लेकर यूपी तक फैला था आतंक

सतना। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में आतंक का पर्याय बने इनामी डकैत गौरी यादव को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया. यह मुठभेड़ चित्रकूट के बाहिलपुरवा के माधा के पास जंगल में हुई.. दोनों ओर से सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई.. मुठभेड़ के दौरान गिरोह के अन्य सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. एसटीएफ ने मौके से 1 AK-47, 12 बोर की एक बंदूक और काफी संख्या में कारतूस बरामद किए है.

MP बेटी ने पिता को भेजवाया जेल: हत्या के बाद पिता ने जंगल में दफना दिया था शव, बेटी ने पुलिस को बता दी पूरी सच्चाई

गौरी यादव पर मध्यप्रदेश के सतना जिले के थानों में कई केस दर्ज हैं. डकैत गौरी कई वारदातों को अंजाम दे चुका था. मध्यप्रदेश सरकार ने उस पर 50 हजार का इनाम की घोषणा की थी, जबकि यूपी पुलिस ने 5 लाख रुपए का इनाम रखा था.

बीच सड़क पर कत्ल: सिर पर खून सवार हत्यारों ने युवक पर धारदार हथियार से किया वार, भीड़ को आता देख हो गए फरार

2009 में की थी एक दरोगा की हत्या

इनामी डकैत गौरी को पुलिस ने 2009 में गिरफ्तार किया था. लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई. जिसके बाद जेल से बाहर आते ही उसने बिलहरी गांव में दिल्ली पुलिस के एक दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद से वो दोबारा जंगल भाग गया था. पुलिस ने बताया कि डकैत गौरी यादव का गैंग काफी कमजोर हो गया था. उसके गैंग में ज्यादा सदस्य नहीं बचे थे. गैंग में लगभग 6 या 7 सदस्य ही बचे थे.

लव, सेक्स और मर्डर: DJ पर साथ में Live-in गर्लफ्रेंड ने नहीं किया डांस, प्रेमी ने पीट-पीटकर मार डाला…

2005 में गौरी ने बनाया था गैंग

साल 2001 से गौरी यादव डकैती कर रहा था. साल 2005 में उसने अपना अलग गैंग बना लिया था.  ददुआ व ठोकिया की मौत के बाद साल 2009 में बांदा पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया. दो साल बाद वह जमानत पर बाहर आ गया था.

Show More
Back to top button