![डकैत का खात्माः मुठभेड़ में मारा गया 5 लाख का इनामी डकैत, मध्य प्रदेश से लेकर यूपी तक फैला था आतंक डकैत का खात्माः मुठभेड़ में मारा गया 5 लाख का इनामी डकैत, मध्य प्रदेश से लेकर यूपी तक फैला था आतंक](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2021/10/33_1635564924.jpeg?fit=293%2C347&ssl=1)
सतना। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में आतंक का पर्याय बने इनामी डकैत गौरी यादव को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया. यह मुठभेड़ चित्रकूट के बाहिलपुरवा के माधा के पास जंगल में हुई.. दोनों ओर से सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई.. मुठभेड़ के दौरान गिरोह के अन्य सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. एसटीएफ ने मौके से 1 AK-47, 12 बोर की एक बंदूक और काफी संख्या में कारतूस बरामद किए है.
गौरी यादव पर मध्यप्रदेश के सतना जिले के थानों में कई केस दर्ज हैं. डकैत गौरी कई वारदातों को अंजाम दे चुका था. मध्यप्रदेश सरकार ने उस पर 50 हजार का इनाम की घोषणा की थी, जबकि यूपी पुलिस ने 5 लाख रुपए का इनाम रखा था.
2009 में की थी एक दरोगा की हत्या
इनामी डकैत गौरी को पुलिस ने 2009 में गिरफ्तार किया था. लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई. जिसके बाद जेल से बाहर आते ही उसने बिलहरी गांव में दिल्ली पुलिस के एक दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद से वो दोबारा जंगल भाग गया था. पुलिस ने बताया कि डकैत गौरी यादव का गैंग काफी कमजोर हो गया था. उसके गैंग में ज्यादा सदस्य नहीं बचे थे. गैंग में लगभग 6 या 7 सदस्य ही बचे थे.