छत्तीसगढ़स्लाइडर

होली पर हादसों की रफ्तार: बस्तर में कार पलटने से तीन की गई जान, बाइक की टक्कर से दो मौतें; 4 घायल, 2 गंभीर

विस्तार

छत्तीसगढ़ के जगलपुर में होली के दिन बुधवार को रफ्तार ने पांच जिंदगियां छीन लीं। अलग-अलग हुए इन हादसों में चार लोग घायल भी हुए हैं। इनमें एक युवक की हालत गंभीर है। उसे रायपुर रेफर किया गया है। दो हादसे तो तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पलटने के चलते हुए हैं। वहीं एक अन्य हादसे में बाइक सवार पेड़ से जा टकराया। इन हादसों के बाद किसी के सिर से पिता का साया उठ गया, तो किसी की कुछ दिनों बाद शादी होने वाली थी। फिलहाल पुलिस हादसों को लेकर जांच कर रही है। 

तेज रफ्तार कार पलटी, दो की मौत

भानपुरी थाना प्रभारी किशोर केवट ने बताया की सोनारपाल के पास एक तेज रफ्तार कार पलट  गई। कार में चार युवक सवार थे, जो सुबह तारागांव से सोनारपाल लौट रहे थे। इसी दौरान मुजला के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा पलटी। हादसे में सोनारपाल के व्यापारी उमाकांत मिश्रा का बेटा विनोद मिश्रा (25) और शुकुलगुड़ा निवासी नीलम कश्यप ( 25) की मौत हो गई। वहीं तारागांव निवासी रितेश और रैतु घायल हो गए। घायलों को मेकाज ले जाया गया, जहां से एक को रायपुर रेफर कर दिया गया है। 

पेड़ से टकराई बाइक, एक की गई जान

दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झारउमरगांव के पास हुई। एएसआई दिनेश उसेंडी ने बताया की एरिकपाल निवासी मनबोध भारती (25) अपने दोस्त के साथ होली खेलने के लिए बकावंड गया था। वहां से लौटने के दौरान रफ्तार के चलते बाइक का नियंत्रण बिगड़ा और पेड़ से जा टकराई। हादसे में मनबोध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। मनबोध जगदलपुर में मजदूरी करता था। उसकी एक बेटी डेढ़ साल की है, जबकि दूसरी बेटी अभी एक माह की है। 

पुल से टकराई कार, जेसीबी से निकाले गए शव

वहीं तीसरी घटना नगरनार थाना क्षेत्र के आमागुड़ा के पास हुई। एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पुल से जा टकराई। हादसे में धनपुजी निवासी रूपनारायण (26) के साथ एक अन्य युवक की मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों दोस्त होली मनाकर लौट रहे थे। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से शवों और घायल को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि इतनी बुरी तरह से फंसे थे कि कार को तोड़कर बाहर निकालना पड़ा। हादसे में घायल तीसरे युवक को मेकाज में भर्ती कराया गया है। 

Source link

Show More
Back to top button