गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में इन दिनों पोचिंग टीम की सीक्रेट ऑपरेशन चल रहा है. ताबड़तोड़ छापेमारी और शिकारियों पर कार्रवाई हो रही है. शिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इसी बीच एंटी पोचिंग टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एक शिकारी को ओडिशा में धर दबोचा. वहीं 4 शिकारी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है, जल्द ही चारों शिकारी सलाखों के पीछे होंगे. टीम ने 6 बंदूक और 12 सुअरों के जबड़े जब्त किए हैं. वहीं अभ तक 42 शिकारियों को हवालात की हवा खिला चुके हैं।
गरियाबंद BREAKING: कलेक्टर आकाश छिकारा ने किया फेरबदल, जानिए कौन होंगे अब राजिम के SDM
शिकारियों की भरमार
दरअसल, छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर शिकारियों की भरमार है, यहां देशी बंदूक फैक्ट्री की बंदूकें भी काफी हैं, जिस पर शिकार विरोधी टीम लगातार काम कर रही है. अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की जा रही है. इस प्रकरण में एक और शिकारी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 4 शिकारी फरार हैं. ये शिकारी सूअरों और तेंदुओं का शिकार करते थे. शिकारियों के पास से 6 बंदूकें और 12 सुअर के जबड़े जब्त किए गए हैं.
तेंदुए और सुअर का शिकार
दरअसल, सहसखोल के जंगलों में तेंदुए और सुअर का शिकार करने वाले एक आरोपी को अभयारण्य की एंटी पोचिंग टीम ने ओडिशा जाकर गिरफ्तार कर लिया है. 4 फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है.
अभयारण्य एंटी पोचिंग टीम की छापेमारी
पिछले 23 दिनों में अभयारण्य में शिकार करने वाले 42 शिकारियों को जेल भेजने के बाद, उदंती सीतानदी अभयारण्य एंटी पोचिंग टीम ने अब सामान्य वन मंडल में शिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
गरियाबंद NAXAL BREAKING: एक नक्सली को मार गिराए जवान, मुठभेड़ में कई नक्सली घायल, बंदूकें बरामद
मुखबिरों को सक्रिय कर एक्शन
उपसंचालक वरुण जैन ने बताया कि देवभोग रेंज के सहसखोल बिट के ऋषि झरन जंगल की सीमा से लगे कालाहांडी धरमगढ़ रेंज क्षेत्र के खलीगढ़ में रहने वाले शिकारी लगातार शिकार कर रहे हैं. सूचना के बाद विभाग ने अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है.
गन पाउडर और जाल
मुखबिर की सूचना पर 24 जून को अभयारण्य की अवैध शिकार निरोधक टीम ने कल्हांडी वन टीम के साथ खलीगढ़ में छापा मारा. वरुण जैन ने बताया कि खलीगढ़ में सर्च वारंट के तहत जांच की गई तो बालसिंह उर्फ डोला के घर से उसकी हत्या कर दी गई। 12 सुअर के जबड़े, भरमार गोलियां, गन पाउडर और जाल बिछाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अन्य सामग्री जब्त कर ली गई है.
6 नग कारतूस बरामद
इसी तरह पारेश्वर उर्फ सीरा के घर के अलावा पड़ोस के घर से शिकार में प्रयुक्त 6 नग कारतूस बरामद किये गये हैं. सर्च अभियान के दौरान उपरोक्त दोनों आरोपी एवं अन्य दो कुल 4 आरोपी फरार हो गये, जबकि शिकारी द्वीतराम को गिरफ्तार कर धरमगढ़ क्षेत्र में सुपुर्द कर दिया गया है.
अभियान में अब तक एंटी पोचिंग टीम के नोडल अधिकारी गोपाल कश्यप, इंदागांव रेंजर चंद्रबली ध्रुव, एंटी पोचिंग टीम के सदस्य चुरामन धृतलहरे, राकेश मार्कंडेय, ओमप्रकाश राव, वीरेंद्र ध्रुव, ऋषि ध्रुव, भूपेंद्र भेड़िया, फलेश्वर दीवान, वीरेंद्र ध्रुव सफल रहे हैं, सूर्यदेव जगतवंशी, ताकेश्वर देवांगन, गुंजा ध्रुव, राहुल राजपूत, विजय खुटे, लोकू बस्तिया, पुनीत, देवी सिंह का विशेष योगदान रहा.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS