40 किलो टमाटर की डकैती ! CCTV कैमरे में कैद हुए शातिर चोर, कई दुकानों से कैश और सब्जी किए पार, पुलिस कर रही तफ्तीश
40 kg tomatoes stolen in Gumla Of Jharkhand: शहरी क्षेत्र के मध्य स्थित टेंगरा सब्जी बाजार से सब्जी विक्रेताओं के टमाटर चोरी हो गये हैं. एक दर्जन से अधिक सब्जी विक्रेताओं के टमाटर चोरी हो चुके हैं. कुल 40 किलो टमाटर चोरी हुए हैं.
साथ ही 10 हजार रुपये से अधिक की नकदी चोरी हुई है. शनिवार की सुबह जब सब्जी विक्रेता अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो बक्से टूटे देख सभी हैरान रह गये. सब्जी विक्रेताओं ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बुद्धिजीवी मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने सब्जी मंडी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. इधर, सब्जी विक्रेताओं ने पुलिस से अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की है.
वहीं सब्जी मंडी से कई विक्रेताओं की दुकान में रखे दो से तीन हजार नकद चोरी हो गये हैं. महंगे टमाटर के साथ-साथ अन्य महंगी सब्जियां भी चोरी हो गई हैं. चोरी की घटना से सब्जी विक्रेता काफी परेशान हैं.
इन सब्जी विक्रेताओं की दुकानों में चोरी हो गई
सब्जी विक्रेता मोहन महतो, कृष्णा महतो, पान पति देवी, राधा देवी, उमेश्वरी देवी, लक्ष्मी देवी, सुनील साहू, जीतनी देवी, संगीता देवी, विजय वाडा, सूरजमुखी देवी, अर्जुन साहू, पूनम देवी, तेतरी देवी, वीणा देवी, माया कुजूर गायत्री देवी, प्रमिला देवी की दुकान में भी चोरी हुई है.
इसके साथ ही अनुज प्रजापति आदि की दुकानों से नकदी, टमाटर, बटखरा, बैटरी और पंखा चोरी हो गया. कई विक्रेताओं की अन्य हरी सब्जियां भी चोरी हो गई हैं. वहीं, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार सब्जी मंडी पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS